Delhi CM Arvind Kejriwal Tweets: दिल्ली में नई शराब नीति मामले में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद सीबीआई ने शनिवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर और दफ्तर पर छापेमारी की. अब कहा जा रहा है कि ईडी इस मामले की जांच करेगी और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच करेगी. मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया ताकि वे देश छोड़कर कहीं ना जा सकें. इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है और अब केंद्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.
केजरीवाल का ट्वीट-रोज सुबह सीबीआई-ईडी का खेल
अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 'ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए. उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं. रोज़ सुबह उठकर CBI, ED का खेल शुरू कर देते हैं. ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?'
ट्वीट में लिखा-बड़ी संख्या में लोग आप से जुड़ रहे
अगले ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा-मनीष जी पर रेड को लेकर देश भर में लोगों में बहुत रोष है. बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं.
इससे पहले अपने खिलाफ लुकाउट नोटिस जारी होने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी एक ट्वीट कर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया और पूछा- मैं खुलेआम घूम रहा हूं. बताइए कहां आना है?
सिसोदिया पर आरोप
दिल्ली में नई आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर दो आरोप लगे हैं, जिसमें कथित तौर पर पहला आरोप ये है कि उन्होंने प्राइवेट वेंडर्स को 144 करोड़ 36 लाख रुपये का फायदा पहुंचाया जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ. दूसरा ये कि उन्होंने कैबिनेट को भरोसे में लिए बिना और उप-राज्यपाल के बिना फाइनल अप्रूवल के ही कई बड़े फैसले किए.
ये भी पढ़ें: