Omicron Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) और ओमिक्रोन (Omicron) का खतरा बढ़ रहा है. सोमवार को ओमिक्रोन के दो नए मामले सामने आए, जिससे शहर में कोरोना के इस नए वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई. ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर एलान किया है कि दिल्ली में आ रहे सभी कोरोना पॉजिटिव केस जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. साथ ही उन्होंने  केंद्र सरकार से लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने की मंजूरी दिए जाने का निवेदन किया है.


केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए सभी सक्रिय मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेजा जाएगा. होम आइसोलेशन की व्यवस्था और दुरूस्त की जाएगी. केंद्र सरकार से निवेदन है कि दिल्ली में 99 फीसदी लोगों को पहली डोज दे दी गई, 70 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुकी है, जो लोग दो डोज ले चुके हैं उन्हें बूस्टर डोज दी जाए. ओमिक्रोन से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार तैयार है.'


केजरीवाल ने कहा, दिल्ली कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि कोरोना काल में मिल रहे मुफ्त राशन को और 6 महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है. अब राशन 31 मई तक दिया जाएगा.


दिल्ली में कोरोना की स्थिति
दिल्ली में रविवार को 107 नए कोविड मामले दर्ज किए गए जो पिछले छह महीनों में सबसे अधिक एकदिवसीय मामला है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में 25 जून को इससे पहले सबसे ज्यादा 115 मामले सामने आए थे. शहर में कोविड संक्रमण की दर भी 0.17 फीसदी तक पहुंच गई है. ओमिक्रोन के मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर, दिल्ली सरकार ने इसके इलाज के लिए चार नए निजी अस्पतालों को नामित किया है. इससे पहले, केवल दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल को ओमिक्रॉन उपचार के लिए नामित किया गया था.


सरकार ने सर गंगा राम सिटी अस्पताल, मैक्स साकेत, फोर्टिस वसंत कुंज और बत्रा अस्पताल तुगलकाबाद को तत्काल प्रभाव से भुगतान के आधार पर ओमिक्रोन के इलाज के लिए अधिसूचित किया है. इन चार निजी अस्पतालों के साथ, अब दिल्ली के कुल पांच अस्पतालों में नए कोविड वैरिएंट ओमिक्रॉन का इलाज किया जाएगा.