'सॉफ्ट हिंदुत्व' की राह पर केजरीवाल, दिल्ली में किया गौशाला का दौरा
आज केजरीवाल ने सॉफ्ट हिंदुत्व रास्ता अख्तियार करते हुए नज़र आये. बवाना में दिल्ली सरकार की श्रीकृष्ण गौशाला का दौरा करने पंहुचे सीएम ने E रिक्शा से करीब 36 एकड़ में फैली इस गौशाला का दौरा किया.
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में जीतने में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज केजरीवाल ने सॉफ्ट हिंदुत्व रास्ता अख्तियार करते हुए नज़र आये. बवाना में दिल्ली सरकार की श्रीकृष्ण गौशाला का दौरा करने पंहुचे सीएम ने पहले E रिक्शा से करीब 36 एकड़ में फैली इस गौशाला का दौरा किया. दौरे के बाद सीएम ने गौवंश की पूजा की और आरती उतारी. सीएम ने सॉफ्ट हिंदुत्व के सवाल पर कहा कि जैसे दिल्ली के अस्पताल, स्कूलों का देश मे नाम है ऐसे ही इस गौशाला का नाम है. देश की बेस्ट गौशाला मानी जाती है. हम गाय के नाम पर वोट नहीं मांगते. जो लोग वोट मांगते हैं वो गाय के लिए पैसा नहीं देते. हमने पूरा पैसा दे दिया. जो लोग गाय के नाम पर वोट मांगते है वो चारा भी दें.
सीएम ने कहा कि अगले हफ्ते हरियाणा में भी हम गौशाला जाएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा में 13 जनवरी को सोनीपत, 14 जनवरी को रोहतक और 15 जनवरी हिसार में गौशालाओं का दौरा करेंगे. केजरीवाल हरियाणा में गौशालाओं का दौरा कर उसी तरह खट्टर सरकार को घेरेंगे जैसे वो स्कूल, अस्पतालों के दौरा कर घेर चुके हैं. केजरीवाल को उनकी खांसी के लिए गौशाला का बना देसी घी दिया गया.
दिल्ली के पशुपालन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में पशुओं- पक्षी में लिए हमने नीति बनाई है. चार गौशालाएं है और घुमनहेड़ा में मॉडल गौशाला खोलेंगे. वृद्धाश्रम के साथ गौशाला खोलेंगे ताकि उनके सहयोग से होना चाहिए. दिल्ली के अंदर गौसेवा का मॉडल खड़ा होना चाहिए जो पूरे देश मे हो. एबीपी न्यूज़ ने इस गौशाला के केयरटेकर संस्था श्रीकृष्ण गौशाला संस्थान के प्रधान ने बताया कि इस गौशाला में 68 हज़ार गाय हैं. राजेश अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ऊपर उनका 3 करोड़ बकाया है और mcd पर दो साल का 15 करोड़ बकाया है. दिल्ली सरकार पर फरवरी 2018 से बकाया हैं. सीएम ने बकाया देने के लिए 10 दिन आश्वासन दिया है. प्रधान ने बताया कि पहली बार दिल्ली सरकार का कोई नुमाइंदा यहां पंहुचा है. बवाना की गौशाला की चमक यू ही नहीं है. हरियाणा में कुछ लोगों ने गौशाला देखने के लिए बुलाया है. बवाना की गौशाला का मकसद समझा जा सकता है. आने वाले दिनों में सीएम केजरीवाल गाय के नाम पर वोट मांगते हुए नज़र आएंगे.