नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उन हॉटस्पॉट्स, जिन्हें सील किया गया है, उन इलाको के लिए "ऑपेरशन शील्ड" तैयार किया है. अंग्रेज़ी के शब्द SHIELD से केजरीवाल ने कोरोना के खिलाफ इस ऑपरेशन को समझाया.


'S' का मतलब सील यानी उस जगह को सील कर दिया जाएगा, जहां कोरोना के ज़्यादा मामले सामने आए हैं. उस इलाके के लोग बाहर नहीं जाएंगे, बाहर के लोग अंदर नहीं आएंगे.


'H' का मतलब होम क्वारन्टीन यानी इन इलाकों के लोगों को घर मे क्वारन्टीन कर दिया जाएगा. वहां के घरों के लोग अपने अपने घर में ही रहेंगे.


'I' आइसोलेशन एंड ट्रेसिंग यानी जिन लोगों को कोरोना हुआ, उनको पूरी तरह आइसोलेट करके, वो कहां कहां गए, किससे मिले, सबको चिन्हित करके आइसोलेट किया जाता है.


'E' का मतलब आवश्यक वस्तुओं की सप्पलाई. ऐसे इलाकों के लोगों के लिए घर पर ही आवश्यक चीज़ें मुहैया कराई जाती हैं.


'L' यानी लोकल सैनिटाइजेशन. ऐसे पूरे इलाके को सैनिटाइज़ किया जाता है.


'D' मतलब डोर टू डोर चेकिंग. हर घर मे जाकर लोगों से पूछा जाएगा कि उनके घर मे किसी को कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में 21 ऐसे इलाकों की पहचान की गई है, जिनमें कंटेंटमेंट लागू किया गया है. कंटेनमेंट मतलब जहां पर हमें कोरोना के कुछ मरीज मिलते हैं, तो हम उसे सील कर देते हैं. कंटेनमेंट का मतलब उस इलाके को हमने शील्ड कर दिया. उस एरिया के लोग बाहर नहीं जाएंगे ना ही बाहर वाले अंदर आएंगे." इसी के तहत अरविंद केजरीवाल ने इन तमाम हॉटस्पॉट्स पर ऑपेरशन शील्ड का फॉर्मूला अपनाने की बात कही है.


लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट का ज़िक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, "कल हमने एक और ऑर्डर निकाला है. कोई काम धंधा नहीं चल रहा है, इसलिए सरकार को टैक्स आना बंद हो गया है. एक दो महीने के बाद सरकार के पास देने के लिए तनख्वाह कहां से आएगी? इसलिए हमने पहला निर्णय यही लिया कि कर्मचारियों की तनख्वाह और कोरोना से संबंधित खर्च के अलावा कोई खर्च अब नहीं होगा. इस मुश्किल परिस्थिति में सब लोगों को अपने अपने स्तर पर कुर्बानी करनी पड़ेगी कटौती करनी पड़ेगी."


इसके साथ ही मास्क पहनने की अनिवार्यता पर बल देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सरकार ने आदेश दिया है कि हर व्यक्ति जब घर से बाहर निकलेगा तो उसको मास्क पहनना जरूरी है. मास्क बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं है. अपने घर में साफ धुला हुआ कपड़ा या रुमाल इस्तेमाल कर सकते हैं, उससे मास्क बना लीजिए और नाक पर बांध लीजिए उससे वायरस अंदर नहीं जाएगा. कई देशों में सुनने को मिला है कि अगर सब लोग मास्क पहनना शुरू कर दें तो कोरोना को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है."


दिल्ली सरकार द्वारा गरीबों को राशन देने की व्यवस्था में कुछ समस्याएं सामने आई हैं, इसको देखते हुए केजरीवाल ने कहा, "71 लाख लोगों को पहले ही राशन दे रहे हैं और जिनके पास राशन कार्ड नहीं थे, उनको भी देना शुरू किया है. लेकिन क्योंकि पहले कोई व्यवस्था नहीं थी, इसलिए देने में दिक्कत आ रही है. अगले दो-चार दिनों में दिक्कतें ठीक हो जाएंगी." लोगों को भरोसा दिलाते हुए केजरीवाल ने कहा कि थोड़ा सब्र रखिए आज नहीं तो कल या परसों राशन मिल जाएगा. मैं सबको राशन दिलवा दूंगा.


ये भी पढ़ें
दिल्ली के हॉटस्पॉट: जानिए- कौन कौन से इलाके पूरी तरह से सील, पढ़ें- राजधानी में कोरोना का पूरा अपडेट  


Coronavirus: अमेरिका में एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों की मौत, बीते 5 दिनों में 8713 लोगों ने गंवाई जान