नई दिल्ली: क्या आम आदमी पार्टी स्थानीय मुद्दों के सहारे दिल्ली में लोकसभा चुनाव जीत पाएगी? ये सवाल इसलिए क्योंकि जहां एक तरफ उसने दिल्ली में अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है. वहीं ये भी साफ है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी स्थानीय मुद्दों के भरोसे ही किस्मत आजमाने वाली है.


बीजेपी ने सरकार के कामों में अड़चनें पैदा की- केजरीवाल


एक चुनावी कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के काम काज का बखान करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसके सांसदों ने दिल्ली में कोई काम तो किया नहीं, उल्टे दिल्ली सरकार के कामों में अड़चनें पैदा की. इसके साथ ही केजरीवाल ने कांग्रेस को वोटकटवा पार्टी बता कर लोगों से आप को लोकसभा में वोट देने की अपील की.


बिजली, पानी, मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर केजरीवाल ने मांगा वोट


पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर पार्टी चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के लिए आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के काम जैसे बिजली, पानी, मोहल्ला क्लिनिक, सरकारी स्कूलों की बेहतर स्थिति आदि के नाम पर लोगों के वोट मांगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तमाम अड़चनों के बावजूद उन्होंने अपने वादे पूरे किए है. जिससे दिल्ली के आम आदमी की जिंदगी बेहतर हुई है.


अफवाहों ने रहें सावधान- सीएम केजरीवाल


दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट से चुने गए बीजेपी के सांसदों पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी सांसदों ने केवल एक काम किया और वो है उनकी सरकार के कार्यों में बाधा डालना. केजरीवाल ने दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही सीलिंग से लेकर मेट्रो किराए में बढ़ोतरी जैसे मुद्दे उठाते हुए कहा कि अगर लोकसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद होते तो ऐसी चीजें आसनी से नहीं हो पाती. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने के साथ ही कई तरह के अफवाह उड़ाए जाएंगे. केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि बिना किसी अफवाह में आए आप को वोट करें.


केजरीवाल का बड़ा बयान, इसबार दिल्ली में लोकसभा की सभी सीटें जीतेगी AAP


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि बीजेपी के लोग मंदिर के नाम पर वोट मांगेंगे लेकिन दिल्ली के लोगों को सीलिंग के सवाल पर वोट देना है. आप के दिल्ली यूनिट के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि कयास लग रहे हैं कि बीजेपी अपने मौजूदा सांसदों के टिकट काटने वाली है. नेताओं ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सातों लोकसभा सीट जीतेगी.


केजरीवाल ने बताया- आप को वोट क्यों दें?


इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्टर भी जारी किया जिसे आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी दिल्ली भर में प्रचार के तौर पर लगाएगी जिसमें वो लोगों को बताएगी कि 'आप को वोट क्यों दे?' इसमें लोगों से अपील की गई है कि 2019 में आम आदमी पार्टी को सातों सीटों पर जिताएं ताकि केजरीवाल का हाथ मजबूत हो सके. पूरे पोस्टर में केवल दिल्ली के मुद्दे हैं कहीं भी प्रधानमंत्री मोदी का नाम तक नहीं है. पोस्टर में ये भी कहा गया है कि कांग्रेस को वोट देना बेकार है क्योंकि कांग्रेस को वोट देने से बीजेपी जीत जाएगी. केजरीवाल ने भी भाषण में कांग्रेस को वोटकटवा कहा.





साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर बिजेपी ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थी. दिल्ली में कांग्रेस फिलहाल तीसरे नम्बर की पार्टी है लेकिन लोकसभा और विधानसभा में बुरी तरह पराजय के बाद नगर निगम चुनाव में उसने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया और वो आप के बेहद नजदीक पहुंच गई थी.


स्थानीय मुद्दे को एजेंडा बनाना चाहती है आप


यानी जहां बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चुनाव लड़ेगी वहीं कांग्रेस को वापसी का भरोसा इसलिए है क्योंकि वो राष्ट्रीय पार्टी और लोकसभा चुनाव में देश भर में बीजेपी को सबसे बड़ी चुनौती वही दे रही है. वही, आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय रेस से बाहर है इसलिए वो स्थानीय मुद्दे को एजेंडा बनाना चाहती है. इसी को लेकर पूछे गए सवाल पर आप के विधायक नितिन त्यागी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोग बीजेपी के सांसदों के कामकाज का मूल्यांकन करेंगे और उसकी तुलना आप सरकार के काम से करेंगे.


आप ने सात में से पांच सीटों पर प्रभारी घोषित कर दिए हैं जिन्हें बाद में औपचारिक तौर पर उम्मीदवार बनाया जाएगा. इनमें पूर्वी दिल्ली से आतिशी मर्लिना, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता अहम हैं.


दिल्ली की स्थानीय राजनीति में आम आदमी पार्टी अपने विरोधियों से आगे है इसलिए उसकी कोशिश है कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली के अंदर एजेंडा स्थानीय मुद्दे बनें. लेकिन ये उनके लिए बड़ी चुनौती होगी क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव ज्यादातर राष्ट्रीय मुद्दे पर लड़े जाते हैं.


दिनभर की 50 बड़ी खबरें देखें-



यह भी पढ़ें-


बिहार: सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर इस महीने के आखिर तक इंतजार करेंगे नीतीश: सूत्र


श्रीनगर होटल मामले में मेजर गोगोई पर होगी कार्रवाई, सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने ठहराया दोषी


क्या 16 अगस्त को ही हुआ था वाजपेयी का निधन? शिवसेना ने उठाए सवाल


अगले महीने होने वाले RSS के कार्यक्रम में राहुल गांधी को मिल सकता है न्योता