Delhi CM Residence Allotment: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनके सीएम आवास का अलॉटमेंट केंद्र सरकार ने रद्द कर दिया. दिल्ली सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये दूसरी बार है जब मुझे आधिकारिक आवास से बाहर कर दिया गया. इस आरोप के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है.


सीएम आतिशी ने कहा, "आज दिल्ली के चुनाव की घोषणा हुई है. दिल्ली के चुनाव की घोषणा जिस दिन होती है, उससे पिछली रात को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने जो मेरा सरकारी आवास है, जो आवास मुझे मुख्यमंत्री होने के नाते अलॉट हुआ है, तीन महीने में दूसरी बार मुझे उस मुख्यमंत्री आवास से निकालकर बाहर फेंक दिया."


बीजेपी नेता ने आरोपों पर दिया जवाब


बीजेपी नेता और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सीएम आतिशी के बयान को सिरे से खारिज किया है. अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "अरविंद केजरीवाल की 'शिष्या' और दिल्ली की सीएम आतिशी के झूठे दावों का पर्दाफाश. पहला बात तो उन्हें बेदखल नहीं किया गया है. दूसरी बात वह शीश महल (सीएम आवास) में कभी नहीं गईं, जो उन्हें 11 अक्टूबर, 2024 को आवंटित किया गया था. आतिशी का पहले से ही 17 एबी मथुरा रोड पर एक आधिकारिक आवास है और उन्हें दो अन्य आलीशान बंगलों की पेशकश की गई है."


अमित मालवीय ने आगे लिखा, "शीश महल का आवंटन वापस ले लिया गया है. इसकी वजहें हैं: उन्हें आवंटन के एक सप्ताह के भीतर अधिकार जाहिर करने की आवश्यकता होती है, लेकिन नियमों का उल्लंघन करते हुए तीन महीने बाद भी ऐसा करने में (सीएम आवास पर रहने के लिए अधिकार जाहिर करना) नाकामयाब रहीं."


बीजेपी नेता ने लिखा, "शीश महल की जांच सीबीआई/ईडी की ओर की जा रही है, जिसमें कैग की रिपोर्ट में इसके निर्माण में भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई है. जब घर आवंटित किया गया था, तो शर्तों में से एक यह था कि आतिशी को जांच में सहयोग करना होगा. हालांकि, उन्होंने जानबूझकर आवास लेने परहेज किया. उनका झूठ सुनने वाला कोई नहीं है."






ये भी पढ़ें:


नीतीश कुमार की मिमिक्री करने वाले नेता के लिए SC में पेश हुए एडवोकेट सिंघवी, जज ने पूछा- MP हैं तो क्या आप भी सदन में...