Delhi CM Bungalow: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के रिनोवेशन पर कथित करोड़ों रुपये खर्च करने को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने हमला बोला है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो ABP NEWS के कैमरे को अपने घर में दाखिल होने दें और सच्चाई लोगों के सामने आने दें.
अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस में हुए रिनोवेशन में खर्च की तुलना मनोज तिवारी ने अपने घर में लगे सामानों से की. मनोज तिवारी ने अपने घर के अंदर के पर्दे, बेड, सोफा, डायनिंग टेबल, पंखा, दीवार, कालीन को दिखाते हुए उसकी तुलना अरविंद केजरीवाल के परदे, दीवाल, टाइल्स मार्बल के बारे सवाल उठाया.
बीजेपी सांसद ने पूछा- पर्दों में ऐसा क्या है?
बीजेपी सांसद ने कहा, ऐसा क्या है कि अरविंद केजरीवाल के घर में जो सोफे लगे हैं, वो लाखों में आ रहे हैं. परदे 8 लाख के आ रहे हैं. हमारे घर में परदे 250 के हैं. उनके घर में 8 लाख के परदे हैं. ये कौन सी राजशाही है ? कौन सी मानसिकता है?
मनोज तिवारी ने कहा अरविंद केजरीवाल जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं. इनकी नीयत इतनी गंदी है कि जब यमुना को साफ करना था तो करोड़ों के सामान अपने घर में लगा रहे थे. 20 लाख की टीवी कैसे ले आए?
दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा- तिवारी
उत्तरी पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद तिवारी ने कहा, अपनी लोकसभा में जाकर लोगों को बताऊंगा कि ऑक्सीजन से लोग मर रहे थे तब अरविंद केजरीवाल शीशमहल बना रहे थे. एलजी ने रिपोर्ट तलब की है उसमें अब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
ये मूल सीएम हाउस नहीं- तिवारी
तिवारी ने ये भी कहा कि केजरीवाल जिस घर में रहते थे वो सीएम हाउस नहीं है. मूल सीएम हाउस श्याम नाथ मार्ग है. शीला दीक्षित जी कहीं और रहती थीं. ये घर पहले से बढ़िया बना हुआ था. आपको अगर इतनी विलासिता के साथ रहना है तो झूठ क्यूं बोलते हैं कि घर टूटा हुआ था. अरविंद केजरीवाल की विलासिता का पर्दाफाश होना चाहिए.
ये भी पढ़ें