(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में स्कूली छात्रा पर फेंका तेजाब, बोले सीएम केजरीवाल- अपराधियों की कैसे हुई हिम्मत, हर बेटी की सुरक्षा महत्वपूर्ण
Delhi Acid Attack: दिल्ली महिला आयोग ने मामले पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि कब जागेंगी सरकारें? पीड़िता ने दो लड़कों पर शक जाहिर किया है जिसके बाद अब...
Arvind Kejriwal On Delhi Acid Attack: दिल्ली में एक नाबालिग छात्रा पर एसिड से अटैक किया गया है. मामला द्वारका इलाके का है जहां बुधवार (14 दिसंबर) सुबह 9 बजे बाइक सवार दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं, आनन-फानन में पीड़ित छात्रा को सफदरगंज अस्पताल भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अपराधियों की इतनी हिम्मत कैसे हो गई.
सीएम केजरीवाल नें ट्वीट करते हुए लिखा, इसे बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा. अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए. दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है. अरविंद केजरीवाल ने इस ट्वीट के साथ एबीपी न्यूज़ की वीडियो भी शेयर की जिसमें घटना की सीसीटीवी फुटेज दिख रही है. फुटेज में नाबालिग छात्रा सड़क किनारे खड़े दिख रही है कि तभी बाइक पर सवार दो लोग आते हैं और पीछे बैठा शख्स छात्रा पर एसिड फेंक फरार हो जाता है.
ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है। https://t.co/zPpQXMJ5OY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 14, 2022
एक आरोपी हिरासत में...
घटना के बाद पीड़िता ने दो लड़कों पर शक जताया जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को हिरासत में ले लिया है. मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीट कर कहा कि, हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है. बेटी को इंसाफ दिलाएंगे. दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है. कब जगेंगी सरकारें?
यह भी पढ़ें.