दिल्ली: केजरीवाल ने नए ICU बेड्स के लिए फौरन 1200 बाईपैप मशीनें खरीदने के दिए निर्देश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नये आईसीयू बेड्स के लिये फौरन 1,200 बाईपैप मशीनें खरीदने का निर्देश दिए हैं.एक अधिकारी ने बताया कि वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) से 1,200 बाईपैप मशीनें तुरंत खरीदी जाएंगी.
![दिल्ली: केजरीवाल ने नए ICU बेड्स के लिए फौरन 1200 बाईपैप मशीनें खरीदने के दिए निर्देश Delhi: CM Kejriwal gave instructions to buy 1,200 bypass machines for new ICU beds immediately दिल्ली: केजरीवाल ने नए ICU बेड्स के लिए फौरन 1200 बाईपैप मशीनें खरीदने के दिए निर्देश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/08150929/arvind-kejriwal-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नये आईसीयू बैड्स के लिये फौरन 1,200 बाईपैप मशीनें खरीदने का निर्देश दिए हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
मशीनें आने से आईसीयू बिस्तर तुरंत हो जाएंगे उपयोग लायक
अधिकारी ने बताया कि इन मशीनों के आने से नए आईसीयू बैड्स तुरंत उपयोग के लायक हो जाएंगे. अधिकारी ने बताया कि वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) से 1,200 बाईपैप मशीनें तुरंत खरीदी जाएंगी.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा
सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 के कारण मृत्यु दर बढ़ने का जिम्मेदार पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को ठहराया था और उम्मीद जताई थी कि आगामी दो से तीन हफ्ते में हालात सुधरेंगे. दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,454 नए मामले सामने आए थे, वहीं 121 और संक्रमितों की मौत के बाद यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,512 हो गई.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)