नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे हालात में हर कोई चिंतित है और अपनी तरफ से बचाव के लिए हर संभव कोशिश में लगा हुआ है. अब इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है. केजरीवाल को खांसी और बुखार की शिकायत है. अब ऐसे हालात में उनका कल यानी मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.


केजरीवाल की अच्छी सेहत के लिए न सिर्फ आम आदमी पार्टी के लोग बल्कि विपक्ष और उनके आलोचक भी प्राथना कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता से लेकर पूर्व साथी कुमार विश्वास ने जल्द ठीक होने की कामना की है.


क्या कहा आदेश कुमार गुप्ता ने


दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर अभी फोन कर उनकी कुशलक्षेम पूछी, ईश्वर से प्रार्थना वह शीघ्र स्वस्थ हों.





कुमार विश्वास ने क्या कहा


वहीं मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल के जल्द सेहतमंद होने की कामना की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,'' गेट वेल सून.'' इनके अलावा कुमार विश्वास, तेजिंदर बग्गा समेत दिल्ली के कई नेताओं और देश के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के लिए चिंता व्यक्त की और जल्द ठीक होने की कामना की.





आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी ट्वीट कर लिखा कि अरविंद केजरीवाल, आप एक प्रेरक हैं और हीरो हैं. दिल्ली वालों की सेहत के लिए आपने अपने आप को रिस्क में डाला है. हम कामना करते हैं कि आप जल्द स्वस्थ हों.