दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने पत्रकारों और उनके परिवार के लिए की कोविड टीकाकरण केंद्र की शुरुआत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पत्रकारों और उनके फैमिली मेंबर्स के लिए आईटीओ के एक सरकारी स्कूल में कोविड टीकाकरण केंद्र का उद्घटान किया. इस दौरान उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि इस कोविड टीकाकरण केंद्र पर 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा, 18 से 14 साल उम्र के लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पत्रकारों और उनके फैमिली मेंबर्स के लिए आईटीओ के एक सरकारी स्कूल में कोविड टीकाकरण केंद्र का उद्घटान किया. इस कोविड टीकाकरण केंद्र पर पत्रकारों और उनके फैमिली मेंबर्स को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी. इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा, "यहां 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा, 18 से 14 साल उम्र के लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी." इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित रहे.
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के मामलों में कमी आई है. ऐसे में अब धीरे धीरे अनलॉक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज से फैक्टरियों में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया गया. धीरे धीरे स्थिति पहले की तरह हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 20 जून के बाद स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली खेप मिलेगी. हालांकि, भारत में इस वैक्सीन का प्रोडक्शन अगस्त में शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि लोगों की मदद से हमने कोरोना पर काबू पा लिया है लेकिन लड़ाई अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. अभी कोरोना महामारी को पूरी तरह खत्म करना है और ऐसे में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.
Delhi CM Arvind Kejriwal inaugurates a free vaccination facility at a govt school at ITO for journalists and their family members
— ANI (@ANI) May 31, 2021
"We have started this facility to vaccinate journalists and their family members in both 45+ and 18 to 44 age categories," says CM pic.twitter.com/KIl8eN1iyf
We will get a batch of Sputnik V after June 20th. Currently, it is in importing phase, I think its production will begin in August in India: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/rXqe1LXqBx
— ANI (@ANI) May 31, 2021
इस हफ्ते बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग मजदूर हैं, प्रवासी हैं उनका विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. अनलॉक की प्रक्रिया के पहले हफ्ते में फैक्ट्री और निर्माण गातिविधियों को ही इजाजत दी गई है. हालांकि दिल्ली मेट्रो इस हफ्ते भी बंद रहेगी. गैर जरूरी सेवाओं के लिए कर्फ्यू पहले की तरह 7 जून सुबह 5 बजे तक के लिए जारी रहेगा. फैक्ट्री और निर्माण गातिविधियों से जुड़े लोगों के लिए ई-पास लेना जरूरी है. कर्मचारियों और मजदूरों के लिए उनके एंप्लॉयर, कॉन्ट्रैक्टर, मालिकों को ई पास के लिए अप्लाई करना होगा.
ये भी पढ़ें :-
सेंट्रल विस्टा पर रोक लगाने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार, याचिकाकर्ता पर लगाया एक लाख का जुर्माना
कोरोना टेस्ट के बाद डोमेनिका के अस्पताल में भर्ती हुआ मेहुल चोकसी