Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM Arvind Kejriwal) अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) के बीच आज साप्ताहिक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में दिल्ली में पानी की किल्लत के साथ नजफगढ ड्रेन (Najafgarh Drain) को साफ करने के मामले को लेकर चर्चा हुई. इस बाबत सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि एलजी साहब के साथ जो वीकली मीटिंग होती है, वह मीटिंग अभी हुई, इस मीटिंग में दिल्ली के कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस चर्चा में नजफगढ़ ड्रेन को साफ करने के बारे में क्या-क्या स्टेप उठाने जरूरी हैं इस पर भी बातचीत हुई.


उन्होंने कहा कि इसी तरह हमारी कोशिश है कि इस बार रेन वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए ग्राउंड वाटर को कैसे रिचार्ज किया जाए हमने इसको लेकर भी प्लॉनिंग की. इसके अलावा हमने पानी की किल्लत पर भी चर्चा की. केजरीवाल ने कहा कि हमने हरियाणा से निवेदन किया कि वह हमें थोड़ा और पानी दें. मैंने एलजी साहब से निवेदन किया है कि हमें इसमें नहीं जाना कि वे पूरा पानी दे रहे हैं या नहीं हमें जितने की जरूरत है, उसकी पूर्ति के लिए थोड़ा सा ज्यादा पानी दे दें इंसानियत के तौर पर. क्योंकि यमुना में पानी काफी कम हो गया है. हमें यह देखना है कि दिल्ली में कितने पानी की जरूरत है और पड़ोसी राज्य से कितना पानी मिल जाएगा तो जरूरत की पूर्ति हो जाएगी.


पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट तक के लिए बसें चलाने के पंजाब सरकार के फैसले पर 
यह बहुत अच्छा फैसला है अगर सभी मिलजुल कर काम करें... जैसे पंजाब (Punjab) में जब हमारी सरकार बनी, तो नई सरकार बनते ही पंजाब और दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने मिलकर इसे इंप्लीमेंट करा दिया. दिल्ली को इसमें कई स्टेप उठाने थे, हमने सारे स्टेप उठाए, पंजाब को कुछ स्टेप उठाने थे. हमने मिलजुल कर यह किया और अब इससे पंजाब और दिल्ली के लोगों को सहूलियत मिलेगी.


IIP Data: औद्योगिक उत्पादन में जोरदार तेजी, मार्च के 1.9 फीसदी के मुकाबले अप्रैल में 7.1 फीसदी पर रही IIP 


Pervez Musharraf Health Updates: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक