Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होगा चीफ गेस्ट? सामने आई लिस्ट
Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में कल नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 20 उपमुख्यमंत्रियों को अतिथि के तौर पर बुलाया है.

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए गेस्ट लिस्ट आ गई है. बीजेपी ने अलग-अलग राज्यों में अपनी सरकारों के कुल 20 उपमुख्यमंत्रियों को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया है. इसमें उत्तर प्रदेश से लेकर नागालैंड तक के उपमुख्यमंत्री शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश से केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, महाराष्ट्र से एकनाथ शिंदे और अजित पवार, मध्य प्रदेश से राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा, राजस्थान से दिव्या कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, ओडिशा से प्रवती परिदा और कनकवर्धन सिंह, छत्तीसगढ़ से अरुण साव और विजय शर्मा, अरुणाचल प्रदेश से चौना मेन, आंध्र प्रदेश से पवन कल्याण, बिहार से विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी, प्रेस्टोन त्यनसोंग और नर्तियांग के विधायक संगियावभालंग धर, नागालैंड से टीआर जेलियांग और यानथुंगो पैटन रामलीला मैदान पर होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के हिस्सा होंगे.
ऐसी है तैयारी
दिल्ली में 20 फरवरी यानी कल नए मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह है. दोपहर 12 बजे से यह समारोह शुरू होगा. रामलीला मैदान पर यह आयोजन किया जाएगा. इसके लिए जोरदार तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी इस समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में है.
इस कार्यक्रम में तीन तरह के स्टेज बनाए जाएंगे. मुख्य मंच पर पीएम मोदी, उप राज्यपाल वीके सक्सेना के साथ ही मनोनीत मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट में सहयोगी सदस्य होंगे. वहीं, दूसरे मंच पर धर्मगुरु और विशिष्ट अतिथि मौजूद होंगे. तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार रहेंगे. इस समारोह में कैलाश खेर के प्रस्तुति देने की चर्चा है.
आज होगा नाम का ऐलान
शपथ ग्रहण समारोह में अब 24 घंटे भी नहीं बचे हैं लेकिन अब तक बीजेपी ने अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया है. आज (19 फरवरी) शाम 6 बजे दिल्ली के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक होनी है. इसी विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का ऐलान होगा.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
