Arvind Kejriwal on Satyendra Jain: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) से पहले आज आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक बयान से नए विवाद को जन्म दे दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप मंढते हुए कहा कि पंजाब चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ED दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है.


अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?


केजरीवाल ने कहा, ‘’हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि पंजाब चुनाव के पहले आने वाले कुछ दिनों में ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है. उनके ऊपर पहले भी केंद्र सरकार ने दो बार रेड करवाई थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. जब बीजेपी कही चुनाव हार रही होती है तो वो एजेंसी को छोड़ देती है.’’


केजरीवाल ने आगे कहा, ‘’हम चन्नी जी( पंजाब के मुख्यमंत्री) की तरह रोएंगे नहीं, वो बुरी तरह से बौखलाएं हुए हैं, क्योंकि उन्होंने गलत काम किया हुआ है. ईडी ने मोटे-मोटे नोट पकड़े हैं. चूंकि चुनाव हैं, छापेमारी और गिरफ्तारी की जाएगी. हमें किसी तरह का डर नहीं है, क्योंकि हमने कभी भी कोई गलत काम नहीं किया है.’’


पहले भी छापेमारी हुई, लेकिन कुछ नहीं मिला- केजरीवाल


सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा, ‘’पहले उनके आवास, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के परिसरों और जैन के आवास पर भी छापेमारी गई थी और आप के 21 विधायकों को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला.’’ पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यादव परिवार में सेंध लगाकर मतदाताओं को पुराने दिनों की याद दिलाना चाहती है बीजेपी?


UP Assembly Election 2020: पहले चरण में 51 सीटें जीतेगी बीजेपी, बोले BJP के फायर ब्रांड संगीत सोम