CNG Price Hike in Delhi: राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर भारत के कई शहरों में शनिवार (8 अक्टूबर) की सुबह कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के दाम बढ़ा दिए गए. इंद्रपस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी की कीमतों में तीन रुपये प्रति किलोग्राम के की बढ़ातरी कर दी है.


दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लगने वाले नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida), गुरुग्राम (Gurugram), गाजियाबाद (Ghaziabad) में बढ़े हुए दाम के साथ सीएनजी मिल रही है. इससे ऑटो और टैक्सी वालों की जेब पर बोझ बढ़ गया है, जिसका असर आम आदमी पर हो रहा है. वहीं, पीएनजी (PNG) के दाम में भी इजाफा किया गया है. 


दिल्ली में सीएमजी के दाम बढ़ाए जाने को लेकर ऑटो चालकों ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है. दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी यूनियन के महामंत्री राजिंदर सोनी ने एबीपी न्यूज ने बातचीत की. राजिंदर सोनी ने कहा, ''सीएनजी के दाम लगभग डबल कर दिए है. मनमाने तरीके से दाम बढ़ाए जा रहें हैं. अब सीएनजी भरवाने में 250 से 300 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं. हमें 35 रुपये सब्सिडी रेट पर सीएनजी दी जाए ताकि किराया बढ़ाया की जरूरत न पड़े, नहीं तो किराया बढ़ाया जाए. सब्सिडी अगर मिल जाए तो किराया बढ़ाने का बोझ आम आदमी पर न पड़े.''


CM केजरीवाल पर लगाए ये आरोप


महामंत्री राजिंदर ने कहा, ''महाराष्ट्र में दो रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए, उनका सीएम ऑटोवाला है, वहीं, दिल्ली की सरकार बनवाने में ऑटोवालों की अहम भूमिका थी लेकिन वह हमारी नहीं सुन रहे है.'' उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अच्छे सीएम नहीं हैं, डर-डरकर बाकी जगहों पर भाग रहे हैं. यूनियन के महामंत्री ने कहा, ''सात साल में सीएम केजरीवाल ने एसोसिएशन की एक भी मीटिंग नहीं ली. ओला उबर अब बाइक से भी चलते हैं, इन पर कोई कानून नहीं है लेकिन हमारा धंधा चौपट कर दिया है.''


अन्य ऑटो चालकों ने ये कहा


अन्य ऑटोवालों ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि उनकी मांग है कि सब्सिडी दी जाए क्योंकि खर्चे बढ़ रहें है. गैस, दूध-दही सब महंगा हो रहा है, घर चलाना मुश्किल हो रहा है. एक ऑटो चालक ने कहा, ''केंद्र हो या राज्य, हमारे बारे में कोई नहीं सोचता है. जब आटा के दाम 9 रुपये से 11 रूपये बढ़े थे तो अटल बिहारी वाजपेई ने सभी प्राइवेट दुकानों को बंद कर दिया था लेकिन अब मोदी जी भी हमारे लिए कुछ नहीं कर रहें है. ये केजरीवाल दिल्ली छोड़ कर भाग रहे हैं, सपने देख रहे हैं पीएम बनने का लेकिन इनको अगले चुनाव में देखना है.''


ऑटोवाले ने कहा कि जब मीटर लागू हुआ था तो सीएनजी का दाम 40 रुपये था लेकिन अब 80 रुपये हो गया है. न किराया बढ़ा रहा है, न सब्सिडी मिल रही है. ऐसे में परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.


ये भी पढ़ें


दिल्ली के सीएम को LG ने चिट्ठी लिखकर कहा- 'आप मर्यादा लांघ रहे हैं', केजरीवाल बोले- 'एक और लव लेटर आया'


Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस का नया अध्यक्ष रिमोट कंट्रोल से चलेगा? भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी से पूछा गया सवाल