Delhi Cold Wave Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को कहा कि है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में शनिवार को ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर जारी रही. विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर शीत लहर (Delhi Cold Wae Alert) की स्थिति बनी रहेगी. वहीं 27 से 30 दिसंबर, 2022 तक मौसम में बदलाव आएगा और न्यूनतम तापमान में लगभग 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है.


आईएमडी ने कहा, "दिल्ली में आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिमी हवाओं और कम बादल छाए रहने के कारण, यह उम्मीद है कि तापमान 26 दिसंबर 2022 तक लगभग 2-3 डिग्री गिर सकता है और अघले दो दिनोंं में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री के बीच रहेगा." 


आईएमडी ने क्या कहा?


आईएमडी ने आगे कहा, "अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. शीत लहर की स्थिति तब होती है जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाता है."


विभाग ने बताया कि, "दिल्ली के सफदरजंग स्थित मौसम विभाग की शाखा ने इस सीजन कमें (1 दिसंबर, 2022 से 24 दिसंबर, 2022 तक) सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया है, जो शुक्रवार (23 दिसंबर, 2022) को 5.3 डिग्री रहा. जबकि शनिवार (24 दिसंबर) को दिल्ली  में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री दर्ज किया गया है." 


कोहरे के कारण 14 ट्रेनें रहीं लेट 


शनिवार को उत्तर रेलवे ने जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इससे पहले शुक्रवार को ठंड के कारण उत्तर भारत में घने कोहरे की एक परत छाई हुई थी, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई थी और मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट की भविष्यवाणी की है. इससे और अधिक कोहरा छाए रहने की संभावना है.


दिल्ली में शनिवार को कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर रह गई जिससे सड़क एवं रेल यातायात प्रभावित हुआ. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शनिवार की सुबह नौ बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 364 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. 


ह भी पढ़ें:


COVID-19 India: ऑक्सीजन पर राज्यों को निर्देश से लेकर विदेशी यात्रियों के RT-PCR टेस्ट तक...कोरोना से जुड़े 10 बड़े अपडेट