नई दिल्ली: दिल्ली में आज से उन कमर्शियल वाहनों की एंट्री बंद हो जाएगी जिन गाड़ियों पर रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन यानी आरएफआईडी टैग नहीं होगा. इन आरएफआईडी टैग से टोल बूथ पर टोल के लिए रुकना नहीं होगा. लेकिन दिल्ली नगर निगम के इस फैसले का ट्रांसपोर्ट की अलग-अलग यूनियन विरोध कर रही हैं. उनका कहना है कि इस आरएफआईडी टैग से सिर्फ और सिर्फ एमसीडी को हजारों करोड़ का फायदा है.


राजधानी में आज से बिना आरएफआईडी टैग यानी रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग वाली गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह से बंद हो जाएगी. फिर चाहे गाड़ी देश के किसी भी राज्य की क्यों ना हो बिना आरएफआईडी टैग के दिल्ली में दाखिल नहीं हो पाएगी. दिल्ली के तीनों नगर निगम के लिए नोडल एजेंसी की तरह काम कर रही दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का कहना है कि इसे कई फायदे होंगे.


नगर निगम के मुताबिक


- जिस गाड़ी पर आरएफआईडी टैग होगा उसका पूरा रिकॉर्ड मेनटेन किया जाएगा जिसके चलते 10 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी दिल्ली में नहीं आ पाएगी.


- प्रदूषण कम होगा.


- टोल देने के लिए लाइन लगाने कि जरूरत नहीं होगी, टैग से सीधे पैसे कट जाएंगे.


- ट्रैफिक बेहतर होगा और टोल प्लाजा पर जाम नहीं लगेगा.


- वहीं हर एंट्री एग्जिट का रिकॉर्ड होगा.


बता दें कि जिन गाड़ियों पर ये टैग नहीं होगा उनसे जुर्माना लिया जाएगा. वहीं एक हफ्ते बाद भी उस गाड़ी ने अगर आरएफआईडी टैग नहीं लिया तो उसका चार गुना जुर्माना होगा. इस आरएफआईडी टैग के लिए एमसीडी 236 रुपए ले रही है. वहीं हर टैग में 100 रूपए रखने होंगे. अब तक एमसीडी ने डेढ़ लाख से ज्यादा आरएफआईडी टैग बेचे हैं.


एमसीडी के इस फैसले का टैक्सी और ट्रांसपोर्ट यूनियन विरोध कर रही हैं. टैक्सी और ट्रांसपोर्ट यूनियन के मुताबिक इस आरएफआईडी टैग से सिर्फ एमसीडी को ही फायदा है. उनके मुताबिक....


- गाड़ी के साथ मिलने वाले टैग के बावजूद एमसीडी 236 रुपए का आरएफआईडी टैग बेच रही है.


- यूनियन का कहना है दिल्ली रजिस्टर्ड गाड़ियों से ये टोल या आरएफआईडी टैग नहीं होना चाहिए क्योंकि वो दिल्ली की हैं और हर साल टैक्स और पार्किंग फी देते हैं.


- दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड गाड़ियों को दिल्ली में आने के लिए खरीदना होगा.


इसी के चलते आज टैक्सी और ट्रांसपोर्ट यूनियन ने एमसीडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं एमसीडी का कहना है कि आज से आरएफआईडी टैग सिस्टम लागू होगा और जो कुछ शिकायत यूनियन की है या कमी है वो बाद में दूर हो जाएगी. एमसीडी ने अबतक 1 लाख 50 हजार टैग बेच दिए हैं. वहीं इनकी सेल के लिए दिल्ली में 13 टोल प्लाजा पर प्वाइंट बनाए गए हैं. इसके अलावा 3 उत्तर प्रदेश और 3 हरियाणा में भी हैं जहां से कमर्शियल गाड़ियों के ड्राइवर अपनी गाड़ी के लिए आरएफआईडी टैग ले सकते हैं. वहीं एमसीडी ने साफ कर दिया है कि बिना आरएफआईडी टैग के कोई कमर्शियल गाड़ी आगे नहीं जा पाएगी...लिहाजा आज रात 12 बजे से आरएफआईडी टैग के बिना कमर्शियल गाड़ी की दिल्ली में नो एंट्री है.


यह भी देखें