नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पुलिस ने राजघाट शिफ्ट कर दिया है. स्वाति मालिवाल कल जंतर मंतर पर रेप के दोषियों को 6 महीने में फांसी की मांग को लेकर धरने पर बैठी थी. पुलिस उन्हें लगातार हटाने की कोशिश कर रही थी.
पुलिस का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जंतर-मंतर पर 5 बजे के बाद धरना नहीं दिया जा सकता, लेकिन पुलिस के कहने के बाद भी स्वाती मालिवाल अनशन पर बैठी रही, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जंतर मंतर से राजघाट शिफ्ट कर दिया.
स्वाति मालिवाल का अनशन अभी भी जारी
इसके बाद स्वाति मालिवाल ने ट्वीट किया, ‘’आज शाम दिल्ली पुलिस और पैरा-मिलिट्री के हज़ारों जवानों ने मेरा अनशन तुड़वाने की कोशिश की. हमें जंतर मंतर से हटाकर राजघाट लाया गया है. मेरा अनशन अभी भी जारी है. राजघाट से इस लड़ाई को अंजाम देंगे. मांग पूरी होने पर ही अनशन खत्म होगा.’’
पुलिस की जवाबदेही तय कीजिए, फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाइए- स्वाति मालिवाल
इससे पहले कल एबीपी न्यूज़ से बातचीत में स्वाति मालिवाल ने कहा था, ‘’पिछले साल भी मैं अनशन पर बैठी थी, दसवें दिन कानून आया कि छोटे बच्चों के बलात्कारियों को 6 महीने के अंदर सजा दी जाएगी, लेकिन उस सिस्टम को लागू करने के लिए अभी तक कुछ हुआ ही नहीं. मैंने आज पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि बलात्कारियों को जल्द से जल्द सज़ा हो, इसके लिए सिस्टम बनाए. पुलिस की जवाबदेही तय कीजिए, फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाइए.’’