(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
धरना दे रही लड़की ने कहा- पुलिस ने पीटा, स्वाति मालिवाल बोलीं- ‘दोषियों को सस्पेंड करें, हम FIR कराएंगे’
इस पूरे मामले को लेकर अब दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस के व्यवहार पर चिंता जाहिर की है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कहा है कि जिन पुलिसवालों ने भी थाने में लड़की को मारा है, उनको तुरंत सस्पेंड करना चाहिए. हम एफआईआर करवा रहे हैं.
नई दिल्ली: हैदराबाद गैंगरेप को लेकर राजधानी दिल्ली में संसद भवन के पास धरना दे रही लड़की अनु दुबे ने पुलिस पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले को लेकर अब दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस के व्यवहार पर चिंता जाहिर की है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कहा है कि लड़की को थाने में मारा गया है. हम दोषी पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रहे हैं.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘’मुझे इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आपके चैनल के जरिए मिली है. दिल्ली पुलिस को शर्म आनी चाहिए. लड़की को थाने में मारा गया है और उसे धमकाया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’जिन पुलिसवालों ने भी थाने में लड़की को मारा है, उनको तुरंत सस्पेंड करना चाहिए. हम एफआईआर करवा रहे हैं.’’
बता दें कि अनु दुबे ने थाने से बाहर निकलकर बताया, ‘’तीन लेडी कॉन्सटेबल मेरे ऊपर चढ़ी थीं. वो कुछ जानकारी पूछ रहे थे, मैंने कहा मैं बाहर जाकर ही बोलूंगी. मैं मना कर रही थी. इस बात पर उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती की. मुझे नाखून चुभाए और बुरी तरह मारा. उन्होंने मुझसे बैठने के लिए कहा, लेकिन मैं नहीं बैठी.’’
वहीं, सूत्रों के मुताबिक, अनु दुबे का भाई थाने भी गया. अनु और उनका भाई दिल्ली में अकेले रहते हैं. पिता एक्स आर्मी ऑफिसर हैं और फिलहाल राजस्थान रहते हैं. भाई एक साल से दिल्ली में रह रहा है. अनु कब से दिल्ली में रह रही हैं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. भाई का कहना है, ‘’आज सुबह जब अनु घर से निकली तो किसी को बताकर नहीं निकली. मुझे एबीपी न्यूज़ के माध्यम से अनु की जानकारी मिली.’’
यह भी पढ़ें-
हैदराबाद गैंगरेप: संसद के सामने धरने पर बैठी लड़की, सुबक-सुबक कर बोली- ‘मैं भी जलूंगी लेकिन लडूंगी’
संभल: 9 दिन लड़ने के बाद जिंदगी से जंग हार गई पीड़िता, पड़ोसी युवक ने रेप कर लगा दी थी आग
हैदराबाद: वेटनरी डॉक्टर रेप और मर्डर केस में बड़ा खुलासा, योजना के तहत घटना को दिया गया अंजाम
सैमसंग इंडिया अपने यूजर्स को देगी एंड्रॉएड 10 का अपडेट, ये मॉडल्स रहेंगे लिस्ट से बाहर
वीडियो देखें