नई दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन के बाद देश में शोक की लहर दौड़ गई. पार्टी से लेकर सभी दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया. शोक जताते हुए राष्ट्रपति, पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने ने कहा कि शीला दीक्षित जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ.


वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने कहा, ''दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ राजनेता श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनका कार्यकाल राजधानी दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन का दौर था जिसके लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके परिवार व सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं.''





पीएम मोदी ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया. उन्होंने एक तस्वीर के साथ ट्वीट कर कहा, ''शीला दीक्षित जी के निधन पर बेहद दुख हुआ. दिल्ली के विकास में उनका बड़ा योगदान रहा.''





शीला दीक्षित के निधन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्यारी बेटी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. उन्होंने कहा, "मैं शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं. वह कांग्रेस पार्टी की प्रिय बेटी थीं जिनके साथ मेरा नजदीकी रिश्ता रहा.''


उन्होंने कहा, ''दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और दिल्ली के निवासियों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उन्होंने दिल्ली के निवासियों की तीन बार मुख्यमंत्री रहते हुए निःस्वार्थ भाव से सेवा की."





कांग्रेस ने कहा, ''दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का निधन. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार के लोगों को सांत्वना और शक्ति दे. ॐ शांति।'' वहीं केजरीवाल ने कहा, ''शीला दीक्षित का निधन दिल्ली के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. दिल्ली के विकास के लिए लोग उन्हें याद करेंगे.''





गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं. मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हू़ं. ईश्वर दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे . ॐ शांति शांति शांति.





वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि शिला दीक्षित जी के देहांत की खबर सुनकर व्यथित हूं. दिल्ली के विकास में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. भगवान शीला जी की दिवंगत आत्मा को शांति दे. ॐ शांतिः.






दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मैं सदमे में हूं. उन्होंने कहा कि देश ने बेहतरीन नेता खो दिया. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित के निधन के बाद शोक जताया और उन्होंने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि शीला दीक्षित जी की आकस्मिक निधन से पीड़ा हुई. इनके साथ ही एक राजनीतिक युग गुजर गया. 40 साल से मैं उन्हें जानता था. वह मेरे लिए एक बड़ी बहन की तरह थीं, मेरे मुश्किल क्षणों में मेरा मार्गदर्शन और समर्थन करती थीं. मैं आपको याद करूंगा शीला जी. आरआईपी.




छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, हम सबकी नेता एवं मार्गदर्शक रहीं आदरणीय शीला दीक्षित जी के निधन का समाचार सुनकर मन व्यथित है. अभी कुछ दिन पहले ही मुझे उनका आशीर्वाद मिला था. ये बदली हुई चमकती दिल्ली अपनी इस सृजनकारी 'माँ' को कभी न भूल पाएगी. ॐ शांति:.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के दुःखद निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूँ,परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ. उनका निधन राजनैतिक क्षेत्र की ऐसी क्षति है जो अपूर्णीय है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.


दीक्षित दिल्ली में सबसे लम्बे समय तक काम करने वाली मुख्यमंत्री रही थीं. दीक्षित ने 1998 से 2013 तक दिल्ली में मुख्यमंत्री पद सम्भाला था. वर्तमान में वो दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर पार्टी में काम कर रही थीं. आज सुबह उन्हें दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन