नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले की जांच के सिलसिले पुलिस कार्रवाई की आलोचना की है. इस मामले में सबूत जुटाने के वास्ते मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास में पुलिस के प्रवेश की की कांग्रेस ने आलोचना करते हुए इसे अलोकतांत्रिक कदम बताया.


सोमवार की रात एक बैठक के दौरान प्रकाश पर हमले से जुड़ी जांच के क्रम में सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की जांच के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान केजरीवाल के आवास पहुंचे.


दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास में पुलिस का प्रवेश दुर्भाग्यपूर्ण और अलोकतांत्रिक है.’' उन्होंने प्रकाश पर कथित हमले को लेकर आम आदमी पार्टी की भी आलोचना की.