नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नियमित जांच के लिए दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी कुछ जांच की जाएगी. गौरतलब है कि शनिवार को लोकसभा में आम बजट के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष संसद में अनुपस्थित थीं.
सोनिया गांधी ने हाल ही में दिल्ली में राजघाट पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ कांग्रेस के 'सत्याग्रह' का नेतृत्व किया, लेकिन वो काफी समय से पार्टी अभियानों का सक्रिय हिस्सा नहीं रही हैं. सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद हैं. रायबरेली एकमात्र ऐसी सीट है जिसे कांग्रेस ने 2019 के आम चुनावों में उत्तर प्रदेश में जीता है.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी. सोनिया गांधी इससे पहले 14 मार्च, 1998 से 16 दिसंबर, 2017 तक कांग्रेस अध्यक्ष रह चुकी हैं. सोनिया के अध्यक्ष रहते 2004 से 2014 तक कांग्रेस केंद्र में सत्ता में रही.
यह भी पढ़ें-
अब एमके स्टालिन की पार्टी DMK के लिए चुनावी रणनीति तैयार करेंगे प्रशांत किशोर