नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस ने राहुल गांधी को तत्काल प्रभाव से पार्टी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनील चौधरी ने कहा कि केवल राहुल गांधी ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं. किसानों से लेकर जीएसटी तक पर उनकी भविष्यवाणी सच साबित हो रही है. उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है. इसलिए हमने उन्हें फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया.


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने प्रस्ताव में कहा कि देश आज मुश्किल दौर से गुजर रहा है. केंद्र की मोदी सरकार ने एक साथ देश के लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था, सामाजिक व धार्मिक ताने-बाने पर हमला कर दिया है. एक एक कर सारे संवैधानिक संस्थाएं अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करने में विफल साबित हो रहे हैं, संस्थाओं का इस्तेमाल निजी द्वेष और राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को चुप कराने के लिए किया जा रहा है.


प्रस्ताव में आगे कहा गया, "राहुल गांधी ने देश को हमेशा समय पूर्व आने वाले खतरे से आगाह कराया. चाहे वो कोरना संक्रमण को लेकर हो या फिर लॉकडाउन का दूरगामी प्रभाव हो लेकिन वर्तमान सरकारों ने हमेशा की तरह अनसुना किया जिसका नतीजा है कि देश आज आर्थिक मंदी, बेरोजगारी जैसा समस्याओं से गुजर रहा है."


इसके साथ दिल्ली कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने कहा, "राहुल गांधी ने अपने कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यकाल में भी देश को समय पूर्व नोटबंदी, जीएसटी के प्रभाव और किसानों को लेकर वर्तमान सरकार के मंसूबे से संसद में देश को आगाह कराया था और नतीजे के तौर पर तीन काले कानून आज देश के सामने है."


साल 2019 लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद इस पद पर कौन बैठेगा इसको लेकर कई बार चर्चा हुई. अंत में सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक चुनाव 29 मई को हो सकता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मई महीन में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है. ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की बात कही गई है. इससे पहले भी कई बार कई मौकों पर राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग हो चुकी है.


Budget Survey 2021: क्या सरकार को बजट में कोरोना वैक्सीन को मुफ्त में दिए जाने का ऐलान करना चाहिए?