दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का आरोप, बीजेपी के शासन वाला दिल्ली नगर निगम बन चुका है लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा
अनिल चौधरी का कहना है कि दिल्ली नगर निगम की ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी नेताओं के जरिए निगमों में करोड़ों रुपये का घोटाला उजागर हुआ है.
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि करोड़ों रुपये के फंड मिलने के बावजूद बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और कूड़ा प्रबंधन में नाकामी के कारण दिल्ली में गाजीपुर, भलस्वा डेयरी ओखला में कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई ट्रॉमल मशीनों के इस्तेमाल के बावजूद कम होने की बजाय और बढ़ती जा रही है. दिल्ली में सफाई व्यवस्था और कूड़ा प्रबंधन की जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की है, जिसमें बीजेपी शासित तीनों निगम पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं.
अनिल चौधरी का कहना है कि दिल्ली नगर निगम की ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी नेताओं के जरिए निगमों में करोड़ों रुपये का घोटाला उजागर हुआ है. जिसमें तीनों निगम में लैंडफिल पर ट्रॉमल मशीनों द्वारा कूड़ा हटाने में 200 करोड़ों रुपये से अधिक का घोटाला सामने आया है. साथ ही साथ नगर निगम में लूट का आरोप लगाते हुए अनिल चौधरी ने कहा कि ऑडिट में यह सामने आया है कि कूड़ा कम करने के लिए प्रयोग होने वाली ट्रॉमल मशीन का प्रतिमाह किराया 6.30 लाख रुपये निगम द्वारा दिया जाता था जबकि मशीन की कीमत ही कुल 17.70 लाख रुपये है. मतलब 3 महीने के किराए में एक ट्रॉमल मशीन की पूरी कीमत वसूली जा रही है.
लूट का अड्डा
अनिल चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने कागजों में मशीन की लागत 64.90 लाख दिखाई और 23 मशीनें किराए पर ली, जिसके लिए 26 करोड़ का भुगतान किया गया. भ्रष्टाचार के चलते तीनों निगम कंपनियों को मशीनों की कीमत से कई गुणा राशि देंगे. निगमों में व्याप्त भ्रष्टाचार को सभी जानते हैं कि 15 वर्षों में दिल्ली नगर निगम में बीजेपी के शासन ने भ्रष्टाचार के द्वारा निगमों को लूट का अड्डा बना दिया है. जिसके कारण निगम कंगाल हो गया है.
अनिल चौधरी ने कहा कि निगम द्वारा नालों, नालियों की गाद निकालने में हुए भ्रष्टाचार के कारण बारिश में सड़कों पर जल भराव है और अनाधिकृत कॉलोनियों और पुनर्वासित कॉलोनियों में घुटनों-घुटनों पानी भरा हुआ है. 15 वर्षों में दिल्ली नगर निगमों को बीजेपी नेताओं ने कंगाल बना दिया है, जिसके कारण निगम सफाई कर्मियों सहित हजारों कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का निशाना, कहा- सरकार पेगासस पर जवाब दे, संसद अगले मिनट चलेगी