दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा- आप विधायकों पर दर्ज मामलों को लेकर लोकायुक्त के सामने जाएंगे
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली सरकार के प्रत्येक विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. आप ने दिल्ली में नई शराब नीति को लागू करके भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़ दिए.
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर के आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा, " आम आदमी पार्टी 2013 में जब से सत्ता में आई है, राजधानी में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में पूरी तरह भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करके पंजाब में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर रहे है, जो पूरी तरह लोगों को गुमराह करने वाला है.”
अनिल चौधरी ने आगे कहा, “एक तरफ भ्रष्टाचार रोकने के लिए दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजिलेंस और एसीबी के साथ बैठक करके बड़ा अभियान चलाने पर विचार कर रहे है और दूसरी ओर दिल्ली उच्च न्यायालय घर-घर राशन वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार पर केजरीवाल सरकार कैसे रोक लगाऐगी, इसकी जवाबदेही मांग रही है.”
'केजरीवाल की प्रवृति बन चुकी है झूठ बोलने की'
अनिल चौधरी ने आम आदमी पार्टी पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा, " अरविंद केजरीवाल लोगों को भ्रमित करने के लिए पंजाब में हेल्पलाइन लाईन जारी कर रहे हैं, इसी तरह उन्होंने दिल्ली में भी हेल्पलाइन नम्बर 1031 जारी किया था जिसको भाजपा के साथ मिलकर निष्क्रिय कर दिया है. केजरीवाल की प्रवृति बन चुकी है झूठ बोलने और हर बात को बढ़ा-चढ़ाकर बताने की. हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायत में केजरीवाल कह रहे है कि 30-32 अधिकारियों को जेल भेजा गया जबकि आरटीआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक केवल 11 मुकदमे दर्ज किए गए और 355 शिकायतें दर्ज की गई थीं."
अनिल कुमार चौधरी ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों लंबे समय तक लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं कि गई. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी अरविन्द केजरीवाल ने अपने मंत्रियों, विधायकों, निगम पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए लोकायुक्त की नियुक्ति करने के लिए कभी संवेदनशीलता नही दिखाई और दिसंबर 2020 से लंबित पड़े लोकायुक्त के पद पर कांग्रेस पार्टी के भारी दवाब के बाद सेवानिवृत जज की नियुक्ति की.
'लोकायुक्त के समक्ष जाएगी कांग्रेस'
अनिल चौधरी का कहना है कि दिल्ली कांग्रेस आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार को लोकायुक्त के समक्ष लेकर जाएगी. उन्होंने कहा कि, " कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी के 38 विधायकों पर दर्ज 89 भ्रष्टाचार के मामलों को लोकायुक्त के समक्ष लेकर जाएगी ताकि अरविंद केजरीवाल के झूठे दावों को जनता के बीच उजागर किया जा सके, क्योंकि केजरीवाल ने जनता के समक्ष ढोंग करके जनलोकपाल के मजबूत गठन के लिए 2014 में 49 दिन की सरकार गिरा दी थी.”
कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी हाल ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पनाह में निगम पार्षद गीता रावत को सीबीआई ने 20,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के 80 प्रतिशत मंत्रियों, विधायकों और निगम पार्षदों पर भ्रष्टाचार, रिश्वत सहित महिला उत्पीड़न सहित अनेकों आरोप साबित हो चुके हैं परंतु केजरीवाल ने आज तक किसी को भी पार्टी से बर्खास्त नही किया जबकि दूसरी पार्टियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं और दूसरी पार्टियों के भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को भी आम आदमी पार्टी में शामिल करके संरक्षण दे रहे हैं.
'दिल्ली सरकार के प्रत्येक विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला'
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनिल चौधरी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राजनीति में आने से पहले भी भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं. उन्होंने कहा, " केजरीवाल दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म होने की बात कर रहे हैं परंतु उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कबीर फाउंडेशन, शराब नीति में लाइसेंस का करोड़ों का घोटाला और क्लासरुम घोटाला, इमरान हुसैन का राशन घोटाला और ऑक्सीजन स्कैम, सत्येंन्द्र जैन का पीडब्लूडी घोटाला से, कैलाश गहलोट का डीटीसी के 4288 करोड़ के घोटाला, राजेंद्रपाल गौतम पर जमीन कब्जाने के मामले, अमानातुल्लाह खान का वक्फ बोर्ड घोटाला, प्रकाश जरवाल का टैंकर मालिक डाक्टर की हत्या से बचाना, राघव चड्डा को दिल्ली जल बोर्ड का 26000 करोड़ घोटाला, परिवहन विभाग में ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में भ्रष्टाचार आदि सभी सर्वविदित है और दिल्ली सरकार के प्रत्येक विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.”
8 वर्षों से सत्ता पर आसीन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में नई शराब नीति को लागू करके भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़ दिए है और दिल्ली को नशे की राजधानी बना दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस शराब नीति को लागू करने में हुए भ्रष्टाचार लेकर को हम कोर्ट में जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शासित भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों भ्रष्टाचार में एक दूसरे के पूरक हैं जबकि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पार्टियों के निगम पार्षद लैंटर मेन के नाम से जाने जाते है. उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्लीवालों से किया हुआ कोई भी वायदा पूरा नही किया और दिल्ली में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण बदहाल दिल्ली की तस्वीर दिल्लीवासियों को बखूबी दिख रही है."
यह भी पढ़ें:
राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, ओवन में डालकर 2 महीने की बच्ची की हत्या
आतंकियों के निशाने पर गैर कश्मीरी और आम नागरिक, 24 घंटे में 3 लोगों पर हमला, 1 की मौत