बढ़ती महंगाई के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने बनाया अच्छे दिन बैंक का व्यंग्य मॉडल
बढ़ती महंगाई को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने 'महंगाई मुक्त भारत अभियान' के बैनर तले इंधन की बढ़ती कीमतों के विरुद्ध आज गुरुवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया.
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था. इस दौरान 24 मार्च और 01 अप्रैल को छोड़कर हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल आया है. राजधानी दिल्ली की बात करें, तो 14 दिन में पेट्रोल की कीमत में 13 किस्तों में बढ़ी है. वहीं, दूसरी तरफ सीएनजी की कीमतों में इजाफा ने आम आदमी का बजट गड़बड़ा दिया है. 4 अप्रैल को सीएनजी के दाम 2.5 रुपये महंगे हो गए.
बढ़ती महंगाई को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने 'महंगाई मुक्त भारत अभियान' के बैनर तले इंधन की बढ़ती कीमतों के विरुद्ध आज गुरुवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे. कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व विधायक रहीं किरण वालिया, उदित राज इत्यादि मौजूद रहे.
'विश्वास है कि हमारे प्रदर्शनों से महंगाई वापस होगी'
एबीपी न्यूज ने दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी से प्रदर्शन की सार्थकता और जमीनी स्तर पर असर को लेकर सवाल किया, तो वो कहते हैं, "आज बेशक असर ना लग रहा हो, लेकिन राहुल जी महंगाई के खिलाफ आवाज उठाते आए हैं, पार्लियामेंट में उन्होंने सांसदों के साथ प्रदर्शन किया था. हमें विश्वास है कि हमारे प्रदर्शनों से महंगाई वापस होगी."
उन्होंने कहा, "देश के प्रधानमंत्री एक दिन छोड़कर कभी पार्लियामेंट नहीं पहुंचे. आप के नेता अफसोसजनक बयान देते हैं. आप कांग्रेस के समय से तुलना करते हो. आज भी प्रति बैरल कच्चे तेल के दाम कांग्रेस के समय से कम है, बावजूद उसके दाम बढ़ रहे हैं. देश में महंगाई इतनी है कि नींबू 350-400 रुपये किलो बिक रहा है. एक नींबू की कीमत 15 से 20 रुपये हो गई है. शराब सस्ती, सब्जी महंगी है. दूसरे देश से तुलना कर रहे हैं, ये शर्मनाक है. हमे अपने देश की बात करनी चाहिए. क्या चुनाव से पहले यूक्रेन रूस का युद्ध नहीं था? क्रूड ऑयल आज भी कांग्रेस से समय से सस्ता है. "
कार्यकर्ताओं ने बनाया अच्छे दिन बैंक का मॉडल
सर पर गैस सिलेंडर और गले में महंगी हुई चीजों का माला पहने कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन. कार्यकर्ता हीरालाल सोलंकी कहते हैं, "किसके अच्छे दिन आए हैं, ये पूछना चाहता हूं. सिलेंडर हो या खाना-पीना, सब महंगा हो गया है." कार्यकर्ताओं ने बनाया अच्छे दिन बैंक का मॉडल, व्यंग्य से उठाए सरकार पर सवाल, बैंक पर बने बैनर पर कुछ यूं लिखा है-
160 रुपये दाल पर आसान किश्तों में लोन
हाथों-हाथ कराएं अपनी जेब का लोन
995 रुपये सिलेंडर भरवाने पर पाएं आसान किश्तों में लोन
140 रुपये में आसान किश्तों में लोन
'गरीबों को छोटी-छोटी चीजों पर लोन दिया जाए'
व्यंगात्मक बैंक का मॉडल बनाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता आशीष श्रीवास्तव बताते हैं, "अच्छे दिन का सपना मोदी जी ने दिखाया है, हम ये कह रहे हैं कि मोदी जी एक बैंक भी खोल दीजिए जिससे आम जनता को राहत मिले. मोदी जी ने कहा था 27% सस्ता तेल रूस से मिल रहा है. हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, और हम अपील कर रहे हैं कि गरीबों को छोटी-छोटी चीजों पर लोन दिया जाए."
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन से कांग्रेस पार्टी लगातार सत्ता में मौजूद केजरीवाल और मोदी सरकार को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराना अपना कर्तव्य समझती है और राजधानी में इस तरह के प्रदर्शन आगे भी आयोजित किए जाएंगे, जब तक कि महंगाई वापस नहीं ले ली जाती है.
ये भी पढ़ें-
'CAA-NRC और हिजाब, मुसलमानों पर हो रहे जुल्म..', गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा का कबूलनामा