नई दिल्ली: मंहगे पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने की मांग को लेकर आज दिल्ली कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. सीएम केजरीवाल के घर का घेराव कर कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया. बैरिकेड तोड़कर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के घर के बाहर पुहंच गए. प्रदर्शन में शामिल महिला कार्यकर्ता धरना देकर बैठ गईं हालांकि कुछ देर प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सभी को वहां से हटा दिया.


इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली प्रदेश अध्य्क्ष अनिल चौधरी ने कहा, "दिल्ली सरकार वैट कम कर लोगों को कुछ राहत दे सकती है. महंगाई की वजह से इस वक़्त कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. पेट्रोल और डीज़ल महंगा हो गया है, आज पेट्रोल 99 रुपये 86 पैसे है. यहां मुख्यमंत्री सुनते नहीं हैं. इनको वैट कम करना होगा. दिल्ली के बारे में अगर सोचते है तो वैट को तुरंत कम करें."


वहीं प्रदर्शन में शामिल महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि पेट्रोल के दाम जिस तरह से बढ़े हैं उसपर अगर स्टेट गवर्नमेंट चाहे तो टैक्स घटा के कुछ कमी कर सकती है. कुछ महिलाओं ने ना सिर्फ पेट्रोल-डीज़ल बल्कि अन्य चीज़ों की महंगाई को लेकर भी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा, "हर चीज़ महंगी हो रही है चाहे सब्ज़ी गैस सब महंगा हो गया है.  लेकिन ये लोग बस अपनी तिजोरियां भर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी सत्ता में ना होने के बाद भी जनता के साथ खड़ी है. इस वक़्त जनता को दोहरी मार पड़ी है एक तो कोरोना और ऊपर से पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे है."


दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल के दाम आसमान छू रहे है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 पार करने से महज़ कुछ पैसे ही कम है. आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99 रुपये 86 पैसे है तो वहीं डीज़ल 89 रुपये 36 पैसे है.


पश्चिम बंगाल: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में शामिल