नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ साइकिल मार्च निकाला. चौधरी ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के रेट 80 रुपए से पार है. इस रेट में लगभग 50 रुपए का मुनाफा सरकारें ले रही हैं.


अनिल कुमार चौधरी ने कहा, इसमें 18 रुपए से ज्यादा दिल्ली सरकार और 30 रुपए से ज्यादा भारत सरकार ले रही है. इसके मद्देनज़र हम आज तमाम सांसदों और MLA से अपील करने जा रहे हैं और उन्हें पत्र भी सौंपेंगे. आज लोग महंगाई और कोरोना बीमारी से परेशान है इसलिए हम उनसे आग्रह करेंगे कि वो अपने मुख्यमंत्री को समझाएं.


बता दें कि पिछले एक महीने में 22 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 9.17 रुपये और डीजल की कीमत में 11.14 रुपये का इज़ाफा हुआ है.


इससे पहले कांग्रेस ने किया था देशभर में विरोध प्रदर्शन


गौरतलब है कि इससे पहले 29 जून को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किया था. वहीं कई अन्य दलों ने हाल फिलहाल में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है कि इन प्रदर्शन से तेल कंपनियों और केंद्र सरकार के ऊपर दबाव बढ़ा है और इसी कारण पिछले कुछ दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई इज़ाफा नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें-


जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल के दो आतंकी ढेर, एक जवान घायल


आज से घर बैठे करें बाबा बर्फानी के लाइव दर्शन, 14 दिन चलेगी अमरनाथ यात्रा