पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस ने निकाली बिना परमिशन के साइकिल रैली
पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी के साथ, प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और सह प्रभारी इमरान मसूद इत्यादि को भी गिरफ्तार किया.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ता आज पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए अपनी-अपनी साइकिलों पर सवार होकर निकले और दिल्ली भर में साइकिल मार्च निकाला. निजामुद्दीन औलिया से शुरू हुई रैली मात्र सौ मीटर ही आगे बढ़ पाई, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया.
पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी के साथ, प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और सह प्रभारी इमरान मसूद इत्यादि को भी गिरफ्तार किया. साइकिल रैली को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (लोधी रोड) से शुरू किया जाना था और खान मार्केट, ताज मान से होते हुए मार्ग पर चलना था. लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें बीच रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी कहते हैं, "पिछले 50 दिनों में पेट्रोल के दामों में लगभग 38 रुपए बढ़े हैं. मैं साइकिल से अपने कार्यालय जा रहा हूं, लेकिन पुलिस द्वारा इजाजत नहीं है. मुझे अपने देश की सड़क पर चलने के लिए भी इजाजत चाहिए क्या?"
वहीं प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल कहते हैं कि कई राज्यों के पास वैक्सीन की खुराक का पर्याप्त स्टॉक नहीं है. क्योंकि वे केंद्र से टीके और शुरू करते हैं, और दिल्ली में वैक्सीन की कमी की बारहमासी शिकायत है, लेकिन मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद एक बिंदु पर पूरी तरह सहमत हैं. पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से होने वाली लूट को करों में बांटना.
साइकिल रैली के बीच एबीपी न्यूज को एक मजबूर व्यक्ति मिला, जिसकी मां की तबियत खराब थी और गंगा राम अस्पताल जा रहा था. लेकिन दिल्ली कांग्रेस की साइकिल रैली में फंस गया. एबीपी न्यूज के प्रयासों के बाद दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता और पुलिस हरकत में आई और बैरिकेड को उस व्यक्ति के लिए खुलवाया गया. वहां मौजूद प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी कहते हैं, "मैंने ही रास्ता खुलवाया है, रास्ता मैंने नहीं रोका. दिल्ली पुलिस ने रास्ता रोका है. इस जाम की जिम्मेदार पुलिस है."
दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त कहते हैं कि जब पूरे देश में कच्चे तेल की कीमत कम है तो हमारे देश में ये हाल क्यों है? "स्मृति ईरानी पहले चूड़ी और सिलेंडर लेकर घूमती थीं और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करती थीं. आज ये सभी लोग कहां हैं? 70 साल की कांग्रेस की मेहनत को बर्बाद किया जा रहा है. अच्छे दिन कब आयेंगे? मोदी जी हमे पुराने दिन ही वापस लौटा दीजिए. हमारे संविधान में साइकिल चलाने के लिए परमिशन नहीं ली जाती."