Congress Chintan Shivir in Udaipur: चुनावी राज्यों में मिली हार के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटी है. इसके लिए राजस्थान के उदयपुर में पार्टी का चिंतन शिविर आयोजित होने जा रहा है. जिसका एजेंडा तय किया जा रहा है. चिंतन शिविर में किन मुद्दों पर चर्चा होगी, इसके लिए कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता पहुंचे.
पार्टी के बड़े नेता बैठक में शामिल
सोनिया और राहुल के अलावा CWC की इस बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रमोद तिवारी भी मौजूद रहे. कांग्रेस ने चिंतन शिविर के लिए पहले से ही कुछ कमेटियों का गठन कर दिया था. हर कमेटी में एक संयोजक रखा गया है और खास बात ये है कि कमेटी का नेतृत्व करने वाले ज्यादातर नेता पार्टी के नाराज गुट जी-23 से हैं. हालांकि पार्टी से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई सीडब्ल्यूसी की बैठक में नहीं पहुंचे. इस बैठक में प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह भी मौजूद नहीं हैं.
उदयपुर में तीन दिन का चिंतन शिविर
करीब 9 साल बाद कांग्रेस अपना चिंतन शिविर आयोजित करने जा रही है. ये चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में होना है. इसमें पार्टी के तमाम नेता शामिल होंगे. साथ ही पिछले चुनावों में पार्टी को मिली हार की चर्चा होगी. इस चिंतन शिविर में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दिए गए सुझावों पर भी विचार किया जा सकता है. हाल ही में पार्टी के बड़े नेता पी चिदंबरम ने इसके संकेत दिए थे.
अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए कमेटी
कांग्रेस ने चिंतन शिविर में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए 6 कमेटियों का गठन किया है. हर कमेटी एक मुद्दे पर चर्चा करेगी. जिन मुद्दों पर चर्चा होनी है, उनमें - किसान और कृषि, युवा और बेरोजगारी, संगठनात्मक प्रस्ताव, सोशल एंपावरमेंट, इकनॉमिक स्टेट और पॉलिटकल अफेयर्स जैसे मुद्दे शामिल हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम, भूपेंद्र हुड्डा, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद और अमरिंदर सिंह वारिंग जैसे नेता इन कमेटियों का नेतृत्व करेंगे.