नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के चौथे चरण में दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिलने वाली है. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस को मंगलवार को खोल दिया जाएगा. इसके साथ खान मार्केट में भी दुकानें खोली जाएंगी. हालांकि दिल्ली के कई बड़े मार्केट जैसे सदर बाजार, चांदनी चौक अभी भी बंद रहेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की.


सीएम केजरीवाल ने बताया, "मंगलवार से ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत कई दुकानों को खोला जाएगा." उन्होंने कहा, ''कनॉट प्लेस पर ऐसे इंतजाम किए हैं कि वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल नहीं होगा." उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


वहीं नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा, "हम ऑड-ईवन फॉर्मूले से निराश हैं. सभी बाजारों में एक ही नियम लागू करने के बजाय, सरकार को निर्णय बाजार के अनुसार लेना चाहिए."


सरोजनी नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा, "सरोजनी नगर के बाजारों में दुकानें मंगलवार से खुलेंगी. हमनें सोमवार को पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और फैसला किया कि बाजार के आठों दरवाजों में से प्रत्येक में एक पुलिसकर्मी और एक बाजार का प्रतिनिधि सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग डिवाइस के साथ बैठेगा."


सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "ऑड-ईवन फॉर्मूला व्यावसायिक कार्यों के लिए सुचारू रूप से काम नहीं कर सकता है. दिल्ली में व्यापारी सामान की खरीद के लिए एक-दूसरे पर निर्भर हैं और ऑड-ईवन स्कीम की स्थिति में व्यावसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से फिर से शुरू नहीं हो पाएंगी. ये ग्राहकों के लिए भी काफी असुविधाजनक है."


ये भी पढ़ें


बिहार ने दी हर दिन 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अनुमति- पीयूष गोयल


दिल्ली: अल्फाबेट के आधार पर खुलेंगी औद्योगिक इकाइयां, A से L और M से Z वाले नाम के लिए अलग-अलग टाइमिंग