नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी महल इलाके में तैनात कॉन्स्टेबल सतीश ने दी कोरोना वायरस को मात दे दी है.अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद चांदनी महल थाने में ही वापस ड्यूटी ज्वॉइन करना चाहते है. साकेत मैक्स हॉस्पिटल से कांस्टेबल सतीश को डिस्चार्ज कर दिया गया है. चांदनी महल थाना जिसके इलाके में 52 तबलीगी जमात के लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे. बाद में जब इस थाने के पुलिसकर्मियों की टेस्टिंग हुई, तब इस थाने के कई पुलिसकर्मी करना पॉजिटिव पाए गए थे.


वापस ड्यूटी ज्वॉइन करना चाहते हैं कॉन्स्टेबल


कॉन्स्टेबल सतीश अलवर का रहने वाले है. फिलहाल उन्हें दिल्ली पुलिस के गेस्ट हाउस रखा गया है. सतीश जल्द से जल्द वापस ड्यूटी जॉइन करना चाहते है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सतीश 1-2 दिन में वापस चांदनी महल थाने में ही ड्यूटी वापस जॉइन कर लेंगे.


कोरोना का प्रकोप दिल्ली के चांदनी महल थाने पर कम होने का नाम नहीं ले रहा. अब यहां तुर्कमान गेट चौकी पर तैनात एक हवलदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की आ गयी है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस में अभी तक मध्य दिल्ली जिले एक चांदनी महल थाने में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव की संख्या बरकरार है.


फिलहाल इस हवलदार को एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल किया गया है जबकि चांदनी महल थाने के एसएचओ से लेकर बाकी तमाम 68 कर्मचारियों में से करीब 30 कर्मचारी पहले से ही थाने के अंदर होम क्वॉरन्टीन हैं.



Coronavirus: झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, केंद्र की तरफ से दी गई छूट राज्य में लागू नहीं होगी, रांची पूरी तरह से सील

लॉकडाउन में कर्मचारियों की छंटनी, वेतन कटौती पर SC चिंतित, कहा- मसले का हल निकालना ज़रूरी