नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. कल शाम बाइक सवार बदमाशों ने भलस्वा डेरी इलाके में पिकेट चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी और मौका ए वारदात से फरार हो गए. घायल पुलिसकर्मी का नाम संदीप है, जिसे शालीमार बाग इलाके के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संदीप की हालत गंभीर बनी हुई है.


सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस


वारदात की जानकारी मिलने के बाद तुरंत आला अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए. वारदात को अंजाम देकर बदमाश बाहरी रिंग रोड की तरफ भागे थे. पुलिस उस रास्ते पर लगे अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है.


पुलिस व्यवस्था पर भी उठ रहे हैं सवाल


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदमाश कई जगह के सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हुए हैं. फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर की मदद से पुलिस बदमाशों को पहचान करने में जुटी है. लेकिन जिस तरीके से बदमाशों ने बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दिया उससे कहीं ना कहीं पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं.


अगर बदमाश पुलिसकर्मियों पर ही हमला करने लगेंगे तो फिर आम आदमी की सुरक्षा तो राम भरोसे ही है.


यह भी पढ़ें-

भारत बंद: बढ़ती तेल कीमतों, GST और ई-वे बिल को लेकर आज देशभर में 8 करोड़ व्यापारियों का प्रदर्शन


महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए मामले, वाशिम के एक स्कूल में 229 छात्र पॉजिटिव