दिल्लीः ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मांगा गाड़ी का पेपर, ड्राइवर ने बोनट पर बैठाकर घूमा दिया
वीडियो में साफ दिख रहा है कि काफी दूर तक गाड़ी का ड्राइवर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घसीटते हुए ले जाता है और फिर गाड़ी रोक कर पुलिसकर्मी के उतरने के बाद वापस गाड़ी लेकर फरार हो जाता है.
नई दिल्लीः ट्रैफिक पुलिस कर्मी को बोनट पर बैठाकर घसीटते हुए ले जाने का ये वायरल वीडियो दिल्ली के नांगलोई इलाके का है. पुलिस के मुताबिक ये घटना नवंबर 2019 की है. इस शख्स ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ओर से डॉक्युमेंट्स मांगने के बाद गाड़ी भगा दी. पुलिस के अधिकारियों का कहना है की मामले की जांच जारी है.
दूसरे कर्मी करते हैं बचाने की कोशिश
इस वीडियो मे दिख रहा है कि कैसे गाड़ी का चालक जब भागने की कोशिश करता है तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ी के सामने आकर खड़ा हो जाता है और फिर जैसे ही ड्राइवर गाड़ी को चलाता है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ी का वाइपर पकड़कर बोनट पर लटक जाता है. लेकिन ड्राइवर गाड़ी नही रोकता और स्पीड बढ़ा देता है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि काफी दूर तक गाड़ी का ड्राइवर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घसीटते हुए ले जाता है और फिर गाड़ी रोक कर पुलिसकर्मी के उतरने के बाद वापस गाड़ी लेकर फरार हो जाता है.
अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
सवाल ये उठता है की आखिरकार घटना के 2 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक कार्रवाई क्यों नही कर पाई है. क्या पुलिसकर्मियों के पास गाड़ी का नंबर नही है या फिर पुलिसकर्मियों की जान की कोई कीमत नही है.
रोज वैली स्कैम में ईडी की कार्रवाई: तीन कंपनियों की संपत्ति जब्त, एक शाहरुख की IPL टीम से जुड़ी