Delhi Corona Cases Update: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, आज आए रिकॉर्ड 25 हज़ार से ज्यादा मामले, 161 मरीज़ों की मौत
संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई जो कि अभी तक सबसे अधिक है. आज 20,159 कोरोना संक्रमित मरीज़ इस बीमारी से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7 लाख 66 हज़ार 398 हो गई है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. आज शहर में संक्रमण के मामलों में एक बार फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 25,462 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं और 161 लोगों की जान इस संक्रमण के चलते चली गई. दिल्ली में फिलहाल 74 हज़ार 941 एक्टिव केस हैं यानी इतने मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है.
संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई जो कि अभी तक सबसे अधिक है. आज 20,159 कोरोना संक्रमित मरीज़ इस बीमारी से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7 लाख 66 हज़ार 398 हो गई है. जबकि मौत का आंकड़ा 12 हज़ार 121 तक पहुंच गया है.
एक दिन पहले शनिवार को कोरोना वायरस के 24,375 नये मामले सामने आये थे और 167 मरीजों की मौत हुई थी. ताजा बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में ये नये मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 8,53,460 हो गई है.
एक दिन पहले हुए 85,620 कोरोना टेस्ट
बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कुल 85,620 जांच की गई थीं, जिसमें 56,015 आरटी-पीसीआर जांच और 29,605 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं. अभी तक दिल्ली में 7.66 लाख से अधिक रोगी ठीक हो गए हैं. घर पर क्वारंटी में रह रहे लोगों की संख्या बढ़कर 34,938 हो गई है, जो शनिवार को 32,156 थी, जबकि कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 13,259 हो गई है, जो एक दिन पहले 11,235 थी.
"हालात हर पल बदतर हो रहे हैं"
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली में हालात हर पल बदतर हो रहे हैं और यहां पर खाली आईसीयू बेड की संख्या 100 से भी कम बची है. उन्होंने बताया कि बेड और ऑक्सीजन की तेजी से बढ़ती आवश्यकता के बारे में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है.
उन्होंने कहा, "हम केंद्र से लगातार संपर्क में हैं और उनसे सहायता प्राप्त कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र को दिल्ली में उसके द्वारा संचालित अस्पतालों में 10 हजार बिस्तरों में से कम से कम सात हजार बिस्तर कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने चाहिए और ऑक्सीजन की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए."