नई दिल्लीः कोरोनावायरस से सहमे दिल्ली के लिए ये वायरस काल साबित हो रहा है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण से लगातार पांचवे दिन 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. कल दिल्ली में 109 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए और संक्रमण दर 10.14 फीसदी दर्ज की गई है.


कल के दिल्ली के कोरोना आंकड़े
दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 6,224 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 10.14 फीसदी दर्ज की गई, जबकि बीमारी से 109 और लोगों की मृत्यु होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,621 हो गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लेटेस्ट बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को की गईं 24,602 आरटी-पीसीआर जांच समेत 61,381 जांच के बाद ये मामले सामने आए.


13 दिनों में सातवीं बार 100 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
राष्ट्रीय राजधानी में 11 नवंबर को एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 8593 नए मामले आए थे. मंगलवार को 109 और लोगों की मौत हुई, जबकि सोमवार को 121 लोगों की मौत हुई थी. पिछले 13 दिनों में यह सातवीं बार है जब दैनिक मौतों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई है. महामारी से गत 18 नवंबर को अब तक सर्वाधिक 131 लोगों की मौत हुई थी.


मंगलवार को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 38,501 रही, जो सोमवार को 37,329 थी. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,40,541 हो गई है, जिनमें से 4,93,419 लोग ठीक हो चुके हैं.


दिल्ली के बाद कोरोना से हुई हर पांचवी मौत दिल्ली में
दिवाली के बाद से अब तक देश में संक्रमण से हुई लगभग हर पांचवीं मौत दिल्ली में हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने जो डेटा जारी किया है उसके अनुसार देश भर में 15 से 21 नवंबर के बीच यानी एक हफ्ते में कुल 3588 कोरोना संक्रमितों की जान गई जिसमें सबसे ज्यादा 751 मौत दिल्ली में हुई हैं.


20 नवंबर से टेस्ट और कोरोना से मौत के आंकड़े
20 नवंबर को दिल्ली में 118 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा था. 21 नवंबर को राजधानी में कोरोना से 111 लोगों की जान गई. 22 नवंबर को 121 लोगों की मौत हुई और 23 नवंबर के आंकड़े आए तो उसमें भी पता चला कि कोरोना ने 24 घंटे में 121 लोगों की जीवनलीला समाप्त कर दी है. दिल्ली में कोरोना से न सिर्फ मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है बल्कि जितने ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं उतने ज्यादा मरीज पता चल रहे हैं.


11 दिनों में 1100 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
कल तक के आंकड़ों के मुताबिक 10 दिनों में एक हजार से ज्यादा लोगों ने राजधानी में जान गंवाई है और इस हिसाब से एक दिन में 100 मौत का औसत आंकड़ा हमारे सामने है. अब कल भी 109 लोग काल के गाल में समा गए हैं तो ये औसत इसी तरह बना हुआ है.


ये भी पढ़ें


Explained: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, हर घंटे में हो रही हैं पांच मौत, आंकड़ों की जुबानी जानें बेकाबू हालात