दिल्ली में आज आए रिकॉर्ड 11,491 कोरोना के नए मामले, 72 मरीजों की मौत
दिल्ली में आज रिकॉर्ड 11,491 कोरोना के नए मामले आए हैं और 72 मरीजों की मौत हुई है.
![दिल्ली में आज आए रिकॉर्ड 11,491 कोरोना के नए मामले, 72 मरीजों की मौत Delhi Corona Health Bulletin: 11491 new COVID 19 cases in Delhi दिल्ली में आज आए रिकॉर्ड 11,491 कोरोना के नए मामले, 72 मरीजों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/e7a4c75289e703c70d47d2bec5d108a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रात के करीब 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 11,491 मामले आए हैं और 72 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले रविवार को रिकॉर्ड 10774 नए मामले आए थे और 48 लोगों की मौत हुई थी.
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 7,36,688 लोग संक्रमित हुए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड्स की संख्या युद्ध स्तर पर बढ़ाने के आदेश दिए.
साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने, ज्यादा जरूरी नहीं होने पर अस्पताल नहीं जाने और टीकाकरण करवाने की अपील की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)