नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1500 से ज़्यादा नये मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घन्टे में 1,558 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट हुए हैं. इससे पहले 15 दिसम्बर 2020 को एक दिन में 1,617 केस आये थे. जिसके बाद कोरोना के अब तक के कुल मामलों की संख्या 6,55,834 पर पहुंच गई है.
इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या साढ़े 6 हजार के पार हो गई है. मौजूदा सक्रिय मरीज़ों की संख्या 6,625 है. 27 दिसम्बर 2020 के बाद से ये सक्रिय मरीज़ों की सबसे बड़ी संख्या है. 27 दिसम्बर को 6,713 सक्रिय मरीज थे. साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों की संख्या बढ़कर 3,708 हो गई है. इससे पहले 25 दिसम्बर 2020 को होम आइसोलेशन में थे 3,762 मरीज थे.
कोरोना की संक्रमण दर भी 1 फीसदी से ज़्यादा बनी हुई है. दिल्ली में कोरोना की मौजूदा संक्रमण दर 1.7 फीसदी है और सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.01 फीसदी हो गई है. कोरोना का डेथ रेट 1.68 फीसदी है और कोरोना की रिकवरी दर 97.31 फीसदी हो गई है. बीते 24 घन्टे में 10 लोगों की मौत हुई है, इससे पहले 23 जनवरी को भी मौत का आंकड़ा 10 ही था. दिल्ली में अब तक कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 10,997 पर पहुंच गया है. बीते 24 घन्टे में 974 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. ठीक हुए कुल मरीज़ों का आंकड़ा 6,38,212 हो गया है. दिल्ली में फिलहाल कंटेन्मेंट जोन्स की कुल संख्या 1,506 है.
दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना बेड्स की स्थिति
- दिल्ली के सरकार के कोरोना एप के मुताबिक शनिवार तक दिल्ली के अस्पतालों में कुल 5,748 कोरोना बेड उपलब्ध हैं. इनमें से 1,363 बेड पर मरीज़ भर्ती हैं जबकि 4,395 बेड खाली हैं.
- बिना वेंटीलेटर वाले ICU बेड्स की कुल संख्या 1,202 है. इनमें से 310 बेड पर मरीज़ भर्ती हैं और 892 बेड खाली हैं.
- वेंटीलेटर के साथ ICU बेड्स की कुल संख्या 784 है. इनमें से 228 बेड्स पर मरीज़ भर्ती हैं और 556 बेड खाली हैं.
- कोरोना के इलाज के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 5,525 बेड्स उपलब्ध हैं जिनमें से 21 बेड पर मरीज़ भर्ती हैं और 5,501 बेड खाली हैं.
- दिल्ली में कुल 12 सरकारी असप्तालों में कोरोना मरीज़ों के लिये बेड रिज़र्व किये गये हैं, इनमे से 7 अस्पताल केंद्र सरकार के हैं जबकि 5 अस्पताल दिल्ली सरकार के हैं.
- दिल्ली कोरोना एप के मुताबिक कोरोना के इलाज मे लगे मुख्य सरकारी अस्पतालों में कोरोना बेड की ताज़ा स्तिथि इस प्रकार है-
बेस हॉस्पिटल, दिल्ली कैंट (केंद्र सरकार)-
कुल कोविड बेड- 550
खाली बेड- 405
राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (दिल्ली सरकार)
कुल कोविड बेड- 500
खाली बेड- 482
लोकनायक हॉस्पिटल (दिल्ली सरकार)
कुल कोविड बेड- 300
खाली बेड- 246
एम्स ट्रामा दिल्ली (केंद्र सरकार)
कुल कोविड बेड- 265
खाली बेड- 193
अम्बेडकर हॉस्पिटल (दिल्ली सरकार)
कुल कोविड बेड- 200
खाली बेड- 163
राम मनोहर लोहिया अस्पताल (केंद्र सरकार)
कुल कोविड बेड- 172
खाली बेड- 146
दिल्ली कोरोना एप के मुताबिक कोरोना के इलाज मे लगे मुख्य प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना बेड की ताज़ा स्तिथि इस प्रकार है
महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल-
कुल कोविड बेड- 45
खाली बेड- 0
सर गंगाराम अस्पताल
कुल कोविड बेड- 59
खाली बेड- 4
श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट
कुल कोविड बेड- 50
खाली बेड- 9
मैक्स हॉस्पिटल, पड़पड़गंज
कुल कोविड बेड- 121
खाली बेड- 78
मनीपाल हॉस्पिटल, द्वारका
कुल कोविड बेड- 102
खाली बेड- 88
बत्रा हॉस्पिटल
कुल कोविड बेड- 90
खाली बेड- 52
दिल्ली में अस्पतालों में कोरोना बेड्स की स्तिथि पर बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी हॉस्पिटल में पर्याप्त बेड हैं. अभी कुल बेड्स के करीब 20% पर मरीज़ भर्ती हैं और 80% बेड खाली हैं. हम स्तिथि पर पर नज़र बनाये हुए हैं अगर थोड़ी सी भी ओसीक्यूपेंसी बढ़ती है तो ज़रूरत पड़ने पर और भी बेड हम बढ़ा देंगे. बेड्स की कमी हमने पहले भी कभी नहीं होने दी और अभी भी नहीं होने दी जायेगी.
ये भी पढ़ें-
बागपत में दिखा भारत बंद का असर, किसान बोले- कानून वापस ले सरकार
किसान आंदोलन: RSS ने कहा- प्रदर्शन लंबे समय तक चले यह किसी के हित में नहीं, चर्चा जरूरी