दिल्ली: सरोजिनी नगर में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, जानें यहां के और बाजारों का हाल
देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां चल रही हैं लेकिन दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट की तस्वीरें तीसरी लहर को न्योता देती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: वीकेंड होने के नाते आमतौर पर जितनी भीड़ दक्षिणी दिल्ली स्थित सरोजिनी नगर मार्केट में होती है उसके मुकाबले ज्यादा देखी गई. सिविल डिफेंस ड्यूटी पर लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करते देखे गए.
वहीं, सरोजिनी मार्केट की कुछ संकीर्ण गलियों में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पैर रखने को जगह तक नहीं मिले. सिविल डिफेंस और जमीनी तस्वीर दिखा रहे एबीपी न्यूज़ के कैमरे की निगाह जहां-जहां पड़ी लोग सतर्क होते दिखे लेकिन भीड़ जमाए लोग अपनी जिम्मेदारी खुद नहीं समझ रहे हैं. एबीपी न्यूज की टीम बीते सोमवार को भी यहां पहुंची थी जहां मार्केट में होने वाली भीड़ की तस्वीरें सामने आई थीं लेकिन तब से अब तक कोई सकारात्मक बदलाव नहीं हुआ है. भीड़ पहले से ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि गनीमत ये है कि यहां लगभग सभी लोग मास्क पहने नजर आ रहे हैं.
गफ्फार मार्केट आज रात यानि 11 जुलाई रात 10 बजे तक के लिए बंद
कोरोना नियमों के उलंघन के कारण दिल्ली का गफ्फार मार्केट और नायवाला बाज़ार 9 जुलाई रात 10 बजे से 11 जुलाई रात 10 बजे तक के लिए बंद किया गया है. गफ्फार मार्केट और नायवाला बाजार की कई तस्वीरें सामने आ रही थी जहां लोग मास्क पहने हुए या सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नहीं दिख रहे थे. जिसके बाद प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए 2 दिन के लिए मार्केट को बंद करने का फैसला लिया गया है.
इससे पहले लाजपत नगर मार्केट को भी कोविड से सम्बन्धित जरूरी सावधानियां ना बरतने के चलते बंद किया गया था. प्रशासन की सख्ती से साफ है कि नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो बाजारों को बंद करने में देर भी नहीं होगी. गफ्फार मार्केट जिसे मोबाइल, गैजेट्स इत्यादि के लिए जाना जाता है. कई लोग हमें ऐसे नजर आए जिन्होंने मास्क नहीं पहना या कैमरा को देख तुरंत हरकत में आ गए और मास्क पहन लिया.
प्रशासन दिखी सख्त
कोरोना से सम्बन्धित जरूरी साविधानियों का पालन ना करने के कारण प्रशासन द्वारा फिलहाल ये मार्केट आज रात तक बंद रहेगी. साथ ही अगर नियमों का उलंघन गफ्फार मार्केट और नायवाला बाजार में इसी तरह होता रहा तो आगे भी प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाई की जा सकती है. दिल्ली के बाजारों की तस्वीरें अगर ऐसी ही रहती हैं और लोग लापरवाह होकर हतियात नहीं बरतते हैं तो इन बाजारों को लंबे समय के लिए बंद किया जा सकता है.
जनपथ मार्केट- कोरोना वायरस के सभी नियमों का हो रहा है पालन
जनपथ मार्केट में आम तौर पर जितने लोग नजर आते हैं उसके मुकाबले शनिवार और रविवार होने के बावजूद कम लोग नजर आए. साथ ही सभी के मुंह पर मास्क, दुकानों पर सेनिटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन होता हुआ भी दिखा. सिविल डिफेंस की निगरानी दिखी, लगातार अनाउंसमेंट से लोगों को सतर्क रखने का काम सफल होता दिखा. दुकानदारों ने सारे नियम कानून का पालन करने का आश्वाशन भी दिया. लोगों की संख्या कम होने के कारण सामाजिक दूरी बनाए रखना यहां मुश्किल नहीं है.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, 2500 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार