Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए 450 नए मामले, एक संक्रमित की मौत
Coronavirus in Delhi: दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 450 नए मामले सामने आने के साथ ही एक संक्रमित की मौत हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 4.94% है.
Corona Update Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है. इस बीच मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत होने से दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को परेशान में डाल दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में दिल्ली में 450 नए मामले सामने आने के साथ ही एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 1.92 प्रतिशत बढ़कर 4.94% हो गया. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण की 3.47 पॉजिटिविटी रेट के साथ 247 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे, वहीं रविवार के दिन 1.91 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 343 संक्रमित सामने आए थे.
COVID-19 | Delhi reports 450 new cases, 264 recoveries, and 1 death, in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 7, 2022
Active cases 1534
Cumulative Positivity Rate 4.94% pic.twitter.com/OXSygjpZjg
दिल्ली के अंदर देखे जा रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में ताजा उछाल के कारण वर्तमान में एक हजार से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं. वर्तमान में दिल्ली में 1,534 एक्टिव केस हैं. फिलहाल 24 घंटे के दौरान 264 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली(Delhi) में 23,404 टेस्ट किए गए. वहीं ताजा मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में अब कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों का आंकड़ा 19,09,427 पर पहुंच गया है. जिसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा 18,81,416 के पार पहुंच गया है. वहीं मंगलवार को कोरोना संक्रमण से हुई मौत के कारण अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 26,213 पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन, 24 घंटे में 3 एनकाउंटर, मार गिराए 4 आतंकी