Delhi News: राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona) को लेकर राहत भरी खबर है. दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 4483 नए मामले सामने आए, जबकि 28 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की संक्रमण दर 7.41 प्रतिशत रही. पिछले 24 घंटों में 60532 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई. दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 4044 नए मामले आए थे और 25 लोगों की मौत हुई थी. बीते दिन संक्रमण दर 8.60 प्रतिशत थी.


पिछले कुछ दिनों में ऐसा रहा हाल


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते गुरुवार को राजधानी में कोविड-19 के 4291 मामले सामने आए थे और 34 मरीजों की संक्रमण से जान गई थी. तब संक्रमण दर 9.56 प्रतिशत थी. इसके अलावा दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 7498 नए मामले आए और 29 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी. तब संक्रमण दर 10.59 प्रतिशत थी. राहत की बात यह है कि राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर लगातार घटती जा रही है. 


Mumbai Corona Update: मुंबई में दो दिन बाद फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में इतने संक्रमित मिले


दिल्ली में 13 जनवरी को कोविड-19 के सबसे अधिक 28,867 नए मामले आए थे, जिसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण दर सबसे अधिक 30.6 प्रतिशत रही, जो महामारी की मौजूदा लहर के दौरान सबसे अधिक है. दैनिक मामलों के 10,000 के आंकड़े के घटने में महज 10 दिन का समय लगा. जानकारों की मानें तो अब कोरोना के केस घटते जाएंगे. 


प्रतिबंधों में दी गई छूट


दिल्ली में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद डीडीएमए (DDMA) ने बैठक के बाद कई प्रतिबंधों में छूट देने का फैसला किया था. राजधानी में शनिवार और रविवार को लगने वाला वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है. इसके अलावा बाजारों समेत कई स्थानों पर प्रतिबंधों में ढील दी गई है. पिछले दिनों कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने सख्त प्रतिबंध लागू किए थे ताकि संक्रमण को काबू में किया जा सके. 


यह भी पढ़ेंः Mumbai: 31 दिसंबर की रात टैक्सी ड्राइवर ने की थी ढाई साल की बच्ची से रेप की कोशिश, पुलिस जल्द फाइल करेगी चार्जशीट