Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली कमी आई है. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 59 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और चार लोगों की वायरस के चलते मौत हुई. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 66 मामले सामने आए थे और एक शख्स की जान गई थी.


मामले घटने के साथ आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर गिरकर 0.08 फीसदी हो गई. फिलहाल शहर में अब 621 कोरोना के एक्टिव केस हैं, यानी इतने मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान 91 और मरीज़ ठीक हुए हैं, जिससे अब कोरोना संक्रमण को मात देने वालों का आंकड़ा 14,09,830 तक जा पहुंचा है.


नए मामलों के साथ अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 14,35,478 हो गए हैं. जबकि चार मौत होने से मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 25,027 हो गया है.


कितने टेस्ट किए गए


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 76,421 कोरोना सैंपलों की जांच हुई है, जिसमें 52,490 आरटी पीसीआर टेस्ट कराए गए हैं, जबकि 23,931 रैपिड एंटिजेन टेस्ट कराए गए हैं. दिल्ली में अब तक 2,27,25,157 कोरोना सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.


कब-कब कितने मामले आए ?


बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 77 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी जबकि मंगलवार को 76 नए मामलों के अलावा दो मरीजों की इस महामारी से मौत हुई थी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 16 फरवरी को संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये थे जबकि 27 जनवरी को यह संख्या 96 थी.


गौरतलब है कि दिल्ली में एक समय अप्रैल के महीने में संक्रमण की दर 36 फीसदी तक पहुंच गयी थी, जोकि अब नीचे गिरकर 0.10 फीसदी से भी कम हो गयी है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पिछले शुक्रवार को कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए रंग आधारित प्रतिक्रिया कार्य योजना को पारित किया था. प्राधिकरण ने रंग आधारित चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) पारित की जिसके तहत कोविड-19 हालात की गंभीरता के आधार पर पाबंदियां लगायी जाएंगी.



दिल्ली में कल भारी बारिश का अनुमान, देश के कई इलाकों में अलगे छह-सात दिनों में झूमकर बरसेगा बादल