दिल्ली में हर दिन बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, अब तक 22 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं सामने
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच 556 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं.
![दिल्ली में हर दिन बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, अब तक 22 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं सामने Delhi corona virus figures cross 22 thousand mark till now दिल्ली में हर दिन बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, अब तक 22 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं सामने](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/02144806/Corona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में हर बीतते दिन के साथ कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. अब तक भारत में कोविड 19 के करीब दो लाख मामले सामने आ चुके हैं. देश की राजधानी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है. राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 1298 नये मरीज सामने आए. इसके साथ ही मंगलवार को दिल्ली में इस महामारी के मामले बढ़कर 22000 के पार चले गये जबकि अबतक 556 मरीजों की जान जा चुकी है.
यहां इससे पहले 31 मई को एक दिन में सर्वाधिक 1295 नये मरीज सामने आये थे. मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 556 हो गयी है जबकि अबतक इसके 22,132 मामले सामने आये हैं. सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामले 20,834 थे जबकि 523 मरीजों की मौत हो चुकी थी.
देशभर की बात करें तो मंगलवार तक 198706 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. देशभर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 5598 लोगों की मौत हो चुके हैं. हालांकि राहत की बात है कि 95526 मामले इस बीमारी से उभर चुके हैं.
बता दें कि चार लॉकडाउन के बाद देशभर में 1 जून से अनलॉक 1.0 की शुरुआत हो गई है.
आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस आज दायर करेगी चार्जशीट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)