नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिव मामलों का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के पॉजिटिव मामलों ने बीते 58 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ा है. पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 2,312 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 4 जुलाई को 2,505 मामले सामने आये थे. इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी 15 हज़ार के पार हो गई है.


दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 15,870 हैं. 21 जुलाई के बाद पहली बार कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 15 हज़ार से ज़्यादा हुई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 1,77,060 हैं. पिछले 24 घन्टे में कोरोना से 18 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4,462 तक पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घन्टे में 1,050 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और अब तक कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 1,56,728 हो गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 8119 है.


दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 88.51 फीसदी हो गया है और संक्रमण दर 9.55 फीसदी है. वहीं सक्रिय मरीज़ों की दर 8.96 फीसदी है जबकि कोरोना का मृत्यु दर 2.52 फीसदी है. पिछले 24 घन्टे में कुल 24,198 टेस्ट किये गए, जिनमें RT-PCR टेस्ट की संख्या 7198 है और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 17000 है. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 16,07,683 टेस्ट हुए हैं.