दिल्ली में लगातार तीसरे दिन आए सबसे अधिक मामले, 24 घंटे में आए 5,739 नए केस
दिल्ली में दुर्गा पूजा के बाद से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में 5,739 लोग कोविड 19 से संक्रमित हुए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ मृतकों की संख्या 6,423 हो गई है.
शहर में यह लगातार दूसरा दिन है जब एक दिन में पांच हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये है. बुधवार को इस महामारी के 5,673 मामले दर्ज किये गये थे. इसके पहले मंगलवार को दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 4,853 नए मामले सामने आए थे.
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 30,952 मरीजों का इलाज चल रहा था. इसके अनुसार मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,75,753 हो गई है.
दिल्ली समेत अन्य राज्यों में हाल के दिनों में बढ़े मामलों को लेकर आज ही केंद्र ने कहा है कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि के लिए त्योहारों के दौरान समारोहों का आयोजन, खराब वायु गुणवत्ता, श्वसन संबंधी परेशानी के बढ़ते मामलों आदि जिम्मेवार हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में त्योहारी मौसम, प्रदूषण स्तर में वृद्धि और लोगों द्वारा कोविड-19 नियमों को लेकर बरती जा रही लापरवाही के चलते कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है.
नीस में हुए हमले की पीएम मोदी ने निंदा की, कहा- हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के साथ हैं