Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी, संक्रमण दर भी गिरा, 30 और लोगों की मौत
Corona Cases In Delhi: दिल्ली में आज कोरोना के 3674 नए मामले सामने आए. इस दौरान 30 मरीज़ों की मौत हुई है, जिसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 25 हज़ार 827 तक जा पहुंचा है.
Delhi Corona Cases Update: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के भारत में आने के साथ ही दिल्ली में लगातार संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों से कड़ी पाबंदियां लागू होने के चलते दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी देखी जा रही है और ये सिलसिला रविवार को भी जारी है. इसके साथ ही संक्रमण दर में भी कमी आई है. शनिवार को दिल्ली में संक्रमण दर 7.41 फीसदी थी, जो कि आज घटकर 6.37 हो गई है.
दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 3 हज़ार 674 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 30 मरीज़ों की मौत हुई है, जिसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 25 हज़ार 827 तक जा पहुंचा है. दिल्ली में ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 21 हज़ार 490 कोरोना के एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 6,954 मरीज़ ठीक हुए हैं.
पिछले कुछ दिनों में घट रहे केस
आपको बता दें कि दिल्ली में शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 4483 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. वहीं, राज्य में 28 लोगों की मौत हुई थी, जबकि पाजिटिविटी रेट 7.41 फीसदी थी. इससे पहले शुक्रवार को कोविड-19 के 4044 नए मामले आए थे और 25 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 8.60 प्रतिशत थी. गुरुवार को राजधानी में कोविड-19 के 4291 मामले सामने आए थे और 34 मरीजों की संक्रमण से जान गई थी. तब संक्रमण दर 9.56 प्रतिशत थी. इसके अलावा दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 7498 नए मामले आए और 29 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी. तब संक्रमण दर 10.59 प्रतिशत थी.
दिल्ली में फिलहा 16,165 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.17 फीसदी है, जबकि रिकवरी यानी ठीक होने की दर 97.41 फीसदी. आज आए मामलों के साथ ही दिल्ली में अब 18 लाख 27 हज़ार 489 केस हो गए हैं. जबकि अब तक 17 लाख 80 हज़ार 172 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं.
पिछले 24 घंटों में कितने टेस्ट हुए?
दिल्ली में ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 57 हज़ार 686 कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिनमें RTPCR टेस्ट 46,188 एंटीजन 11,498 हुए हैं. इन टेस्ट के बाद कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 48 लाख 57 हज़ार 713 हो गया है.