नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के चार सौ से कम नए केस सामने आए हैं. पिछले साल महीनों में ये एक दिन में सामने आने वाला अब तक सबसे कम मामला है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यहां 384 नए केस सामने आए हैं. नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 27 हजार 256 हो गई है.


दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. एक्टिव मरीजों की संख्या पांच हजार से कम हो गई है. होम आइसोलेशन में अब ढाई हजार से कम मरीज हैं. कोरोना संक्रमण की दर 0.76 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की दर 0.74 फीसदी हुई जो अब तक का सबसे कम स्तर है. रिकवरी दर पहली बार 97.56 फीसदी हुआ है जो अब तक की सबसे बड़ी दर है. दिल्ली में कोरोना की डेथ रेट 1.69 फीसदी है.


पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हो गई है. 19 अगस्त के बाद से एक दिन में मौत का सबसे कम आंकड़ा है. 19 अगस्त को 9 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 10 हजार 597 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 4689 हो गई है. होम आइसोलेशन में 2426 मरीज हैं.


इसके साथ ही एक दिन में कुल 727 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं और अब तक कुल 6 लाख 11 हजार 970 मरीज रिकवर कर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 50 हजार 288 आरटीपीसीआऱ टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल 89 लाख 26 हजार 806 टेस्ट किए जा चुके हैं. इसमें से 30 हजार 296 आरटीसीपीआर टेस्ट और 19 हजार 992 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. दिल्ली में फिलहाल कंटेनमेंट जोन की संख्या 3491 है.


सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बरकरार, कृषि मंत्री बोले- हमें उम्मीद है अगली बैठक में निष्कर्ष पर पहुंचेंगे