Coronavirus Cases: दिल्ली में डरा रहे मौत के आंकड़े, आज गई 45 की जान, पिछले 1 हफ्ते में 251 लोगों ने तोड़ा दम
Coronavirus Cases: दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 45 लोगों की मौत हुई है, जो इस लहर में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
![Coronavirus Cases: दिल्ली में डरा रहे मौत के आंकड़े, आज गई 45 की जान, पिछले 1 हफ्ते में 251 लोगों ने तोड़ा दम Delhi Coronavirus cases update Delhi reports 11486 News cases 45 deaths by covid19 ANN Coronavirus Cases: दिल्ली में डरा रहे मौत के आंकड़े, आज गई 45 की जान, पिछले 1 हफ्ते में 251 लोगों ने तोड़ा दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/f9d09fc78e1fd1471fe60e858ad5338b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत के आकड़े नहीं थम रहे हैं. आज यानी शनिवार को जारी दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 45 लोगों की मौत हुई है, जो इस लहर में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 5 जून को मौत का इतना बड़ा आंकड़ा सामने आया था, तब 68 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी. पिछले सिर्फ एक हफ्ते की ही बात करें तो इस एक हफ्ते में अब तक 251 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
पिछले एक हफ्ते में कोविड से मौत के आंकड़े इस प्रकार है-
16 जनवरी- 28 मौत
17 जनवरी- 24 मौत
18 जनवरी- 38 मौत
19 जनवरी- 35 मौत
20 जनवरी- 43 मौत
21 जनवरी- 38 मौत
22 जनवरी- 45 मौत
कोरोना के 11,486 नए मामले आए सामने
वहीं, आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,486 नए मामले सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले थोड़े बढ़े हुए हैं. कल 10,756 मामले ही सामने आए थे. इस बीच, राहत की खबर ये है कि संक्रमण दर में गिरावट आज भी जारी है. आज संक्रमण दर घटकर 16.36 फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि कल ये दर 18.04 फीसदी पर थी. कल हुए टेस्ट की संख्या की बात करें, तो कल दिल्ली में 70,226 टेस्ट किए गए.
पिछले 24 घंटे में 14,802 मरीज डिस्चार्ज हुए
दिल्ली सरकार की ओर से आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, होम आइसोलेशन में इस वक्त 48,356 मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 14,802 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 43,457 रह गई है. दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या पर नजर डालें, तो दिल्ली में इस वक्त 2504 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें 823 मरीज आईसीयू बेड पर हैं, तो वहीं 876 मरीज ऐसे हैं, जो ऑक्सीजन बेड या वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें-
मोदी सरकार पर बरसे सीएम अशोक गहलोत, बोले- अमर जवान ज्योति को बंद करना शहादत का अपमान है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)