दिल्लीः कंटेनमेंट जोन में रहने वालों के लिए राहत की खबर, सिर्फ 14 दिन में हटेंगी पाबंदियां
दिल्ली में अभी तक 694 कंटेनमेंट जोन हैं, जिनमें से हर कंटेनमेंट जोन में करीब 3 लाख लोग रहते हैं. इनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जो 3-4 महीनों से ही सील हैं.
नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना संक्रमण के कारण तय किए गए कंटेनमेंट जोन के तहत आने वाले इलाकों को अब सिर्फ 14 दिन में इस सूची से हटाया जा सकेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में कंटेनमेंट नियमों में राहत देने का फैसला किया था, जिसके बाद गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिन में कंटेनमेंट जोन को इस सूची से हटाने का फैसला किया है. दिल्ली में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हुई है और हालातों में सुधार देखा गया है.
ये है नया नियम
नए नियमों के तहत, किसी कंटेनमेंट जोन में जिस दिन आखिरी संक्रमित मरीज ठीक हो जाएगा, उसके बाद अगले 14 दिन तक अगर कोई नया केस नहीं आता है, तो इसे सूची से हटा लिया जाएगा. इससे पहले ये 28 दिनों तक कोई केस न आने की स्थिति में सूची से हटाया जाता था.
दिल्ली में कई ऐसे इलाके हैं, जो महामारी के शुरुआती दिनों से ही कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं और यहां रह रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए ही दिल्ली सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने इसमें राहत देने की मांग रखी थी.
'दिल्ली सरकार जारी रखेगी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग'
दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के फैसले का स्वागत किया गया और कहा कि शहर में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और हाई रिस्क ग्रुप पर लगातार निगरानी रखी जाएगी. बयान में कहा गया, “दिल्ली उन राज्यों में से है जिसने सबसे पहले कंटेनमेंट जोन को खत्म किए जाने के लिए दिनों की संख्या घटाने का आग्रह किया था. नए दिशानिर्देशों का दिल्ली में कड़ाई से पालन किया जाएगा.”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में अभी तक 694 कंटेनमेंट जोन हैं, जिनमें से हर कंटेनमेंट जोन में करीब 3 लाख लोग रहते हैं. इनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जो 3-4 महीनों से ही सील हैं. राष्ट्रीय राजधानी में जुलाई के अंतिम पखवाड़े में कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों में काफी कमी देखी गई है.
ये भी पढ़ें
सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में कल रात से हॉर्स ट्रेडिंग का ‘रेट’ बढ़ा
कोरोना का कहर: दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में आए 2.80 लाख नए मरीज, अबतक 6.75 लाख की मौत