Corona से जंग के लिए एक्शन में Delhi की Arvind Kejriwal सरकार, इस जगह तैयार किया 100 बेड का Covid Care Centre
Coronavirus in Delhi: पिछले साल की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार ने LNJP अस्पताल के सामने स्थित शहनाई बैंक्वेट हॉल को फिर से कोविड केयर सेंटर के तौर पर तैयार कर दिया है.
Coronavirus Covid-19 Omicron: बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार अब अस्पतालों के अलावा कोविड केयर सेंटर भी तैयार करने में जुट गई है. पिछले साल की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार ने LNJP अस्पताल के सामने स्थित शहनाई बैंक्वेट हॉल को फिर से कोविड केयर सेंटर के तौर पर तैयार कर दिया है.
ये कोविड केयर सेंटर सरकार ने डॉक्टर्स फॉर यू संस्था के साथ मिलकर शुरू किया है. इस कोविड केयर सेंटर में 100 ऑक्सीजन बेड तैयार किए गए हैं, जो जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों के काम आएंगे. ये सेंटर मरीज की हर जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं. इस कोविड केयर सेंटर की निगरानी कर रही डॉक्टर शुभांगी ने बताया कि ये 100 बेड का कोविड केयर सेंटर है, यहां सभी ऑक्सीजन बेड ही होंगे.
Covid In India: कोरोना की मार से कराह रहे राज्य, 28 दिसंबर के बाद यूं चढ़ा ओमिक्रोन-कोविड मामलों का ग्राफ
बेड की तुलना में ऑक्सीजन के लिए दोगुनी व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए इस सेंटर पर 100 कंसंट्रेटर और 100 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही दवाइयों का भी पूरा इंतज़ाम किया गया है. डॉक्टर शुभांगी ने बताया कि यहां 20 मरीज पर एक डॉक्टर देखभाल के लिए लगाया जाएगा और साथ ही मेडिकल स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी.
दिल्ली सरकार द्वारा तैयार किए जा रहे इन कोविड केयर सेंटर में सिर्फ उन्हीं मरीजों को भर्ती किया जाएगा, जिनमें कोरोना के मामूली लक्षण हों और साथ ही ऐसे मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल 92 से 95 पर बना हुआ हो. अगर किसी मरीज़ को इस दौरान ICU या वेंटिलेटर की डिमांड होती है तो उसे तुरंत पास ही के LNJP अस्पताल में रेफर कर दिया जाएगा.
इस तरह के कोविड केयर सेंटर पहले भी सरकार ने तैयार किये थे लेकिन कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद इन्हें बंद कर दिया गया था लेकिन अब जब कोरोना के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ने लगे है तो सरकार ने ऐसे सभी सेंटर को फिर से एक्टिव करना शुरू कर दिया है. इससे पहले CWG विलेज और यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी इसी तरह के कोविड केयर सेंटर तैयार किये जा चुके हैं.
हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के मुताबिक अभी दिल्ली के अस्पतालों में बेड ख़ाली पड़े हैं. सिर्फ 2 से 5 प्रतिशत के आसपास ही अस्पतालों में बेड भरे हुए हैं. सत्येन्द्र जैन के मुताबिक़ दिल्ली में पहले कोरोना मरीज़ों के लिए अस्पतालों में क़रीबन 9 हज़ार बेड की थी जिनकी संख्या अब बढ़ाकर 12 हज़ार से ज़्यादा कर दी है.